क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीनी वैज्ञानिकों ने 11 बंदरों के भीतर डाले इंसानी दिमाग के जीन्स, बदली ये आदतें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीनी वैज्ञानिकों ने एक बंदर के भीतर इंसानी दिमाग के जीन्स डालने में सफलता हासिल की है। बीते माह बीजिंग की एक नेशनल साइंस रिव्यू मैगजीन में छपे एक शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने दिमागी विकास से जुड़े एक ह्यूमन जीन- MCPHI को एक वारयस के जारिए बंदर के एब्रियो डाला था। चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि 11 बंदरों में एचसीपीएच-1 जीन ट्रांसप्लांट कर इन्हें तैयार किया गया है।

chinese scientist placed human brain genes in monkey, saw these changes

प्रयोग में वैज्ञानिकों ने पाया कि इंसान की ही तरह बंदरों के दिमाग को विकसित होने में भी समय लगा है। इन बंदरों के दिमाग को अब इंसान की तरह बताया जा रहा है। अगर सचमुच ऐसा होता है तो चीन के लिए ये काफी बड़ी सफलता साबित होगी। वैज्ञानिकों की रिपोर्ट में मालूम हुआ है कि इन बंदरों ने शॉर्ट टर्म मेमोरी में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा इन बंदरों ने जंगली बंदरों की तुलना में किसी बात पर अपनी प्रतिक्रिया देने में तेजी दिखाई है। हालांकि इनके दिमाग का आकार अब भी नहीं बढ़ा है।

यह भी पढ़ें- बंदर ने दो साल के मासूम को किया 'किडनैप' और बीच सड़क करने लगा मस्ती, देखिए वीडियो

बता दें कि बंदरों में पहले भी अन्य कई जानवरों की तुलना में काफी दिमाग होता है। हाल ही में ऐसी एक खबर आई थी जिसमें एक बंदर दो साल के बच्चे को सिर्फ इसलिए किडनैप कर लेता है ताकि वो उसके साथ खेल सके। ऐसा सुनना थोड़ा हैरानी भरा जरूर है लेकिन सच्चाई भी है। क्योंकि ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर बच्चे को किडनैप कर उसके साथ मौज मस्ती करते हुए दिख रहा है।

जब बच्चे के घरवाले उसे बचाने की कोशिश करते तो वह उसे गले से लगा लेता और जाने नहीं देता। मानो उस बंदर को एक दोस्त चाहिए था जो उसे मिल गया हो। वह वीडियो में बच्चे को जमकर दुलार भी कर रहा है और अपने बच्चे का तरह उसे बालों से जूं भी निकाल रहा है। ये वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा था। इसे देख लोग कहने लगे कि बंदर में कितना प्रेम है।

यह भी पढ़ें- जानिए महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
chinese scientist placed human brain genes in monkey, saw these changes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X