क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोजाना 40 सिगरेट फूंकती रही ये चिंपैंजी अजालिया , इस कारनामे को देखने दूर- दूर से आते हैं लोग

आपने अक्सर इंसानों को सिगरेट पीते देखा होगा लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोई व्यक्ति नहीं बल्कि जानवर स्मोकिंग करता हुआ दिख रहा है।

Google Oneindia News

प्योंगयांग, 20 जनवरी : आपने अक्सर इंसानों को सिगरेट पीते देखा होगा लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक जानवर स्मोकिंग करता हुआ दिख रहा है। बता दे कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर कोरिया का है।

रोज 40 सिगरेट पीती थी मादा चिंपैजी

रोज 40 सिगरेट पीती थी मादा चिंपैजी

उत्तर कोरिया के प्योंगयांग नाम के चिड़ियाघर में रहने वाली ये मादा चिंपैंजी एक दिन में एक एक दो नहीं बल्कि पूरे 40 सिंगरेट पी जाती थी। ऐसे में उस मादा चिंपैंजी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो जाती थी। बता दें कि वो मादा चिंपैंजी पहले खुद सिगरेट को लाइटर से जलाती थी उसके बाद उसे स्टाइल में बैठकर पीती थी। चिंपैंजी के इस स्टाइल के कारण ये चिड़ियाघर पूरे दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन गया है। हालांकि अब उसकी इस आदत को छुड़ा दिया गया है।

धुएं के छल्ले भी बना लेती थी अजालिया

धुएं के छल्ले भी बना लेती थी अजालिया

द सन की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के चिड़ियाघर में रहने वाली इस मादा चिंपैंजी का नाम अजालिया है। अजालिया को लोगों को ध्यान आकर्षित करने के लिए सिंगरेट पीने की ट्रेनिंग दी गई थी। ट्रेनिंग में अजालिया ने इतना कुछ सीख लिया कि वो खुद लाइटर से सिगरेट को जला लेती थी और फिर धुएं के छल्ले भी बनाती थी। अजालिया कुछ एक तरीके से ट्रेंड की गई थी कि अगर कोई उसकी तरफ सिगरेट फेकता था तो भी वो उसे जलाकर उसे पीने लगती थी।

अजालिया डांस के लिए भी है मशहूर

अजालिया डांस के लिए भी है मशहूर

25 साल की मादा चिंपैंजी अजालिया सिगरेट पीने के साथ ही अच्छा डांस भी कर लेते है। वो लोगों को डांस करके भी दिखाती है है। ऐसे में वो उ चिड़ियाघर की सबकी मनपसंद चिपैंजी है। जिसे लोग दूर- दूर से देखने के लिए आते हैं।

शिकायतों के बाद छुड़ाई गई ये लत

शिकायतों के बाद छुड़ाई गई ये लत

मनोरंजन के लिए किसी इंसान और जानवर के हेल्थ के साथ खिलवाड़ करना काफी गलत है। ऐसे में कुछ लोगों को उस मादा चिंपैंजी का सिगरेट पीना बिल्कुल भी ठीक नहीं लगा। काफी बार लोगों ने शिकायत भी की। जिसके बाद अजालिया की रोजाना 40 सिगरटे पीने की लत को छुड़ाया गया। अब वो डांस के जरिए सभी का मनोरंजन करती है। सिगरेट न पीना उसकी हेल्थ के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है।

इस चिड़ियाघर में हैं बहुत से जानवर

इस चिड़ियाघर में हैं बहुत से जानवर

इस चिड़ियाघर चिंपैंजी के अलावा भी बहुत सारे जानवर हैं। जिनमेंहाथी, जिराफ, पेंग्विन, गैंडे, ऊंट, मछली, मगरमच्छ, कछुए जैसे कई जानवर शामिल हैं। हालांकि उन सबसे परे ये मादा चिंपैज उस चिड़ियाघर की स्टार बन गई है।

यह भी पढ़ें : Video: शेर ने अचानक पीछे से कर दिया जिराफ पर हमला, जिराफ की बहादुरी से बौखलाया शेरों का झुंड

Comments
English summary
chimpanzee Azalea continued to smoke 40 cigarettes in daily North Korea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X