क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Watch:रेलवे ट्रैक पर दौड़ रहे थे मासूम, पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रेन और फिर चमत्कार!

Google Oneindia News

टोरंटो, 1 जून: ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों के बाल-बाल बचने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। घटना कनाडा के टोरंटो की है। वीडियो में दिख रहा है कि जिस स्थिति में बच्चे ट्रेन की चपेट में आने से बचे हैं, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। वीडियो आने के बाद लोग रेलवे की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। लेकिन, वीडियो दिल थामकर देखने वाला है। क्योंकि, बच्चे बहुत ही मासूम लग रहे हैं, जिन्हें जरा भी अंदाजा नहीं लग रहा कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए क्या करना है ? लेकिन, अच्छी बात ये है कि अंत भला तो सब भला।

रेलवे ट्रैक पर दौड़ रहे थे मासूम

रेलवे ट्रैक पर दौड़ रहे थे मासूम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रेल की पटरियों के बीच दो बच्चे भागते दिख रहे हैं और पीछे से एक ट्रेन अपनी पूरी तेज रफ्तार में आ रही है। इस घटना में दोनों बच्चे जिस तरह से ट्रेन की चपेट में आने से बचे हैं, वह किसी दैवीय चमत्कार से कम नहीं है! खासकर एक बच्चा तो सही में बाल-बाल बचा है। रोंगटे खड़े करने और सांसें रोक देने वाला यह वीडियो कनाडा के टोरंटो का है, जिसे मेट्रोलिंक्स अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है।

तीसरा बच्चा पटरी के किनारे खड़ा है

तीसरा बच्चा पटरी के किनारे खड़ा है

जो ट्रेन बच्चों के पीछे है, वह कनाडा की ट्रांसपोर्ट कंपनी मेट्रोलिंक्स की है, जिससे वीडियो बनाया गया है। वीडियो देखने से लग रहा है कि बच्चे इतने मासूम हैं कि उन्हें कुछ भी अंदाजा नहीं है कि मौत उनके पीछे है। वीडियो में एक तीसरा बच्चा भी नजर आ रहा है, जो ट्रेन से दूर पटरी के एक तरफ दूसरी ओर मुंह करके कुछ देख रहा है। बाकी दोनों बच्चे शायद ट्रेन की आहट सुनकर पटरियों पर ही भागना शुरू कर देते हैं।

हंबर नदी के पुल से गुजर रही थी ट्रेन

हंबर नदी के पुल से गुजर रही थी ट्रेन

मेट्रोलिंक्स के मुताबिक टोरंटो में हंबर नदी के ऊपर रेलवे पुल पर वेस्टॉन रोड के पास तीन बच्चे रेलवे लाइन पर आ गए। वे ट्रेन के इतने करीब आ गए थे, जिससे उनकी जान जा सकती थी। यह वीडियो 20 मई का स्थानीय समय शाम 5 बजे के करीब का बताया जा रहा है। जिस रेलवे लाइन पर ये बच्चे ट्रेन की चपेट में आते-आते बचें हैं, वह मिल्टॉन गो लाइन का है।

ट्रेन की चपेट में आने से मुश्किल से बचे

ट्रेन की चपेट में आने से मुश्किल से बचे

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों बच्चे शुरू में अप एंड डाउन लाइन के ट्रैक के बीच में दौड़ रहे हैं। आसमानी टीशर्ट वाला बच्चा दूसरी तरफ वाली लाइन की ओर भाग गया। लेकिन, सफेद टीशर्ट वाला बच्चा उसी ट्रैक पर दौड़ने लगा, जिसपर ट्रेन आ रही थी। वह जैसे ही ट्रैक से बांयी ओर गया, पलक झपकते ही ट्रेन वहां से गुजर गई। वीडियो से यह भी पता चल रहा है कि दोनों साथ ही में थे, लेकिन जिससे ट्रेन सबसे करीब से गुजरी वह अचानक से उस ट्रैक को पार करने लगा,जिसपर ट्रेन आ रही थी। लेकिन, ऊपर वाले का शुक्र है कि वह कुछ सेकंड पहले ट्रैक की दूसरी ओर निकलने में कामयाब रहा।

इसे भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश के बीच चलेगी तीसरी ट्रेन, अश्विनी वैष्णव ने मिताली एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडीइसे भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश के बीच चलेगी तीसरी ट्रेन, अश्विनी वैष्णव ने मिताली एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

चमत्कार वाला वीडियो देखिए

मेट्रोलिंक्स ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि 'दिल की धड़कनें रोक देने वाला यह वीडियो बताता है कि रेलवे ट्रैक वर चलना खतरनाक है। टोरंटो में एक रेलवे पुल को पार करते समय तीन बच्चे कुछ फीट की दूरी से गंभीर रूप से जख्मी होने या मौत से बच गए। आप अपने बच्चों से रेल सुरक्षा को लेकर बात कीजिए।' इस वीडियो पर यूजर बच्चों की जागरूकता को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ यूजर ने रेलवे ट्रैक पर जाने से रोकने के उपाय अपनाने पर जोर देने की अपील की है। (घटना वाली तस्वीरे के अलावा तस्वीरें- सांकेतिक)

English summary
Children were running on the railway track in Toronto, Canada, the train came from behind, narrowly saved their lives
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X