क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आप बता सकते हैं इस तस्वीर में कहां है बिल्ली? ध्यान से देखने पर आएगी नजर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। ट्विटर पर पोस्ट करने वाले का दावा है कि फोटो में एक बिल्ली छिपी हुई है, अगर कोई उसे ढूंढ सकता है तो जरूर बताए। फोटो अपलोड होने के कुछ घंटों के अंदर ही वायरल हो गई और अब लोग सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को स्वीकार कर उसका उत्तर दे रहे हैं। चलिए हम भी आपको वो तस्वीर दिखाते हैं और आपको ढूंढकर बताना है कि फोटो में बिल्ली कहां है? अगर आप इसमें नाकाम रहे तो जवाब आपको खबर के अंत में मिल जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चैलेंज

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चैलेंज

वायरल हो रही जंगल की इस तस्वीर को भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने आज (सोमवार) अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस फोटो को उन्होंने एक पहेली के तौर पर पोस्ट किया है और इंटरनेट यूजर से तस्वीर में छिपी एक फिशिंग कैट (मछली पकड़ने वाली बिल्ली) को ढूंढने का चैलेंज दिया है। पहली नजर में तस्वीर को देख कर कई लोग कंफ्यूज हो गए, हालांकि कई लोगों ने इसका जवाब दिया भी। क्या आपको नजर आई वो बिल्ली?

फोटो में छिपी है एक फिशिंग कैट

फोटो में छिपी है एक फिशिंग कैट

रमेश पांडे ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बिल्ली को फ्रेम में ढूंढें। यह तस्वीर हिमालय की तहलटी के तराई क्षेत्र के वनों से ली गई है, हालांकि बिल्लियां जंगलों में बहुत कम नजर आती हैं लेकिन फिशिंग कैट जंगल में जल निकायों के पास रहना पसंद करती हैं। रमेश पांडे के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, किसी ने बिल्ली के बारे में पूछा है तो किसी ने बिल्ली को तलाशने का दावा किया है।

भारत में इन स्थानों पर पाई जाती है ये बिल्ली

बता दें कि वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के अनुसार मछली पकड़ने वाली बिल्लियां जंगलों और जलाशयों को पास रहना पसंद करती हैं। इन्हें पानी में मछली पकड़ने के लिए गोता लगाते हुए भी देखा जा सकता है। भारत में यह गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी घाटियों में पाई जाती हैं, सुंदरवन के मैंग्रोव जंगल या हिमालय की तलहटी में इन्हें आसानी से देखा जा सकता है।

तस्वीर में यहां है बिल्ली

तस्वीर में यहां है बिल्ली

रमेश पांडे द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में बिल्ली को ढूंढना इतना मुश्किल भी नहीं है, आप में से कई लोगों ने उसे खोज भी लिया होगा। ऊपर दिए गए फोटो में आप गोले के अंदर बिल्ली को देख सकते हैं। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर लोगों को खूब रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों ने तस्वीर की खूब तारीफ की है, लोगों ने जब फोटो को गौर से देखा तो बिल्ली सामने ही नजर आई।

बिल्ली को बचाने के लिए अजहर से भिड़ गया शख्स

बिल्ली को बचाने के लिए अजहर से भिड़ गया शख्स

दुनियाभर में लोग बिल्ली को पालतू जानवर की तरह घर में भी रखते हैं लेकिन कभी-कभी वही अपने मालिक को मुश्किल में डाल देती हैं। ऑस्ट्रेलिया में एक शख्स अपनी पालतू बिल्ली के बचाने के लिए अजगर से भिड़ गया। अजगर से देर तक जूझने के बाद उसने अपनी बिल्ली को बचा भी लिया। हालांकि इस पूरी लड़ाई उसे काफी चोट आई। ये घटना पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के किम्बर्ले की है। दिलचस्प ये है कि जब ये सब हुआ तो ये शख्स कपड़े नहीं पहने था, वो सो रहा था और ऐसे ही आकर अजगर से भिड़ गया। लड़ाई में उसकी पार्टनर ने भी उसका साथ दिया।

यह भी पढ़ें: हर रात गाय से मिलने चुपके से आता है तेंदुआ, जानिए क्या है दोनों के बीच का ये रहस्य

Comments
English summary
Can you tell where the cat is in this picture Will be seen after watching carefully
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X