क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1950 में लंदन से कोलकाता के लिए चलती थी बसें, कैसी होती थी ये लंबी यात्रा, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्या अपने कभी भारत से लंदन बस से जाने के बारे में सोचा है? शायद आपको यह नामुमकिन लग रहा है। लेकिन यह सच हैं कि 1950 के उत्तरार्ध में कोलकाता से लंदन और लंदन से आस्ट्रेलिया के बीच लग्जरी बस सेवा चलती थी। यह दुनिया का सबसे लंबा बस रूट था। सिडनी की अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी इसे संचालित करती थी। ये बस सेवा करीब 1973 तक जारी रही। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस दिलचस्प रूट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

45 दिनों की होती थी बस यात्रा

45 दिनों की होती थी बस यात्रा

हाल ही में वायरल हुई फोटो में लंदन के विक्टोरिया कोच स्टेशन की हैं। इसमें यात्री 'अल्बर्ट' नाम की बस पर सवार है। यह बस लंदन से कोलकाता तक का सफर तय करती थी। कोलकाता की यात्रा (जिसे पहले कलकत्ता कहा जाता था) में 45 दिन लगते थे। इसका एक तरफ का किराया 145 पाउंड होता था। उस समय के हिसाब से काफी मंहगा। ये बस लंदन, बेल्जियम, पश्चिम जर्मनी, ऑस्ट्रिया, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, पश्चिम पाकिस्तान, भारत होते हुए भारत पहुंची थी।

लंदन तक का किराया 145 पाउंड

इस बस की टिकट भी काफी दिलचस्प है। जिसमें किराए से लेकर बस का रूट, ठहरने का स्थान समेत कई सारी चीजें शामिल हैं। भारत में इस बस का रूट दिल्ली, आगरा, इलाहाबाद, बनारस होते हुए कलकत्ता था। बस सेवा 1972 में कोलकाता से लेकर लंदन तक का किराया 145 पाउंड लेती थी लेकिन बाद ये किराया बढ़ गया, लेकिन इस किराए में बस का भाड़ा, खाना, नाश्ता और रास्ते के होटलों में रुकने की सुविधा शामिल रहती थी।

बस में मिलती थी ये सुविधाएं

बस में मिलती थी ये सुविधाएं

बस में चलने वाले यात्रियों के लिए ये स्लीपिंग बर्थ की सुविधा मिलती थी। खिड़की से वो बाहर का नजारा ले सकते थे। बस में सैलून, किताबों को पढ़ने की जगह और बाहर का नजारा लेने के लिए एक खास बालकनी भी थी। बस के टिकट में ये भी लिखा होता था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर बंद हुए तो यात्रियों को पाकिस्तान के ऊपर हवाई यात्रा से ले जाया जाएगा। अल्बर्ट ने लंदन और ब्रिटेन के बीच 15 ऐसी लक्जरी यात्राएं हुईं।

रिंग सेरेमनी की रस्म किसी और से, शादी करने पहुंचा कोई और दूल्हा फिर हुआ ये सबरिंग सेरेमनी की रस्म किसी और से, शादी करने पहुंचा कोई और दूल्हा फिर हुआ ये सब

Comments
English summary
Bus Ride From London to Kolkata late 1950s offered people a lavish trip
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X