क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्नी के लिए चार हथियारबंद बदमाशों से भिड़ा शख्स, CCTV में कैद हुई हैरान कर देने वाली घटना

Google Oneindia News

मैनचेस्टर। ब्रिटेन में लूट की घटना का एक बेहद ही चौंकाने वाली वीडियो सामने आया है। जिसमें एक घर में घुसे चार हथियारबंद बदमाशों को हाउस ऑनर ने बिना किसी हथियार के खदेड़ दिया। उसने ना सिर्फ अपने घर में चोरी होने से बचाई बल्कि उनसे अपनी पत्नी की भी जान बचाई। शख्त का नाम आसिफ अली बताया जा रहा है। वह अपनी पत्नी के साथ ग्रेटर मैनचेस्टर के बमफोर्ड में रहता है।

तीनों बदमाशों पर अली ने मुक्कों की बरसात कर दी

तीनों बदमाशों पर अली ने मुक्कों की बरसात कर दी

मंगलवार की रात लगभग 9.15 बजे एस्टेट एजेंट आसिफ अली के घर में कुछ नकाबपोश बदमाश घुस आए। जैसे ही चोर अंदर घुसे अली उस पर टूट पड़े। तब तक उसके दो और साथी आ गए। अली उनके साथ भी भिड़ गया। तीनों बदमाशों पर अली ने मुक्कों की बरसात कर दी। तीन बदमाशों को अली ने घर के बाहर धकेल दिया। इसके बाद वे दरवाजे को बंद करने की कोशिश करते हैं तो बदमाश उन्हें धकेल देते हैं।

फिर हमला करने आए बदमाशों की उखड़ी हिम्मत

फिर हमला करने आए बदमाशों की उखड़ी हिम्मत

दरवाजे बंद करने में असफल रहने के बाद अली अंदर की ओर भागे। किचन से जाकर अली दो चाकू उठा लाए। जब बदमाशों ने फिर से अंदर घुसने की कोशिश की तो अली ने उन पर चाकू से हमला किया। इसके बाद नकाबपोश चोरों की हिम्मत उखड़ गई और वे भाग खड़े हुए। जिसके बाद अली की पत्नी भी नीचे आ गई। जो उपरी मंजिल पर सो रही थी। इसके बाद चोर घर की दीवार फांद कर भाग गए।

सीसीटीवी कैमरों में बदमाश भगते दिखते

इस दौरान अली की पत्नी जाग जाती हैं। वह तुरंत पुलिस को फोन करती है। इसके बाद पति के पास आ पहुंचती हैं। जिसके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश भगते दिखते हैं। यह पूरी घटना अली के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें अली बहादुरी के साथ चोरों से लड़ते दिख रहे हैं। हमले के बाद अली ने बताया कि, उन बदमाशों के भिड़ने की पहली वजह अपनी पत्नी चार्लोट की रक्षा करनी थी। जो उस वक्त उपरी मंजिल पर सो रही थी।

हनी ट्रैप केस: कांग्रेस नेता का अजीबो-गरीब बयान, कहा -इसलिए RSS के लोग नहीं करते शादीहनी ट्रैप केस: कांग्रेस नेता का अजीबो-गरीब बयान, कहा -इसलिए RSS के लोग नहीं करते शादी

Comments
English summary
brave homeowner fights off four armed robbers with his bare hands during a terrifying raid on his home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X