क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेल में 2500 रुपये में खरीदा कटोरा, निकला 3.6 करोड़ का खजाना, खरीददारों की लगी है लाइन

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के कनेक्टिकट शहर में रहने वाले एक व्यक्ति की किस्मत रातों-रात चमक गई। इस शख्स ने जिसे मामूली कटोरा समझकर 35 डॉलर में खरीदा था, बाद में पता चला कि, उसकी कीमत लाखों में हैं। उसने शहर के चौराहे पर लगी एक सेल से सिर्फ 35 डॉलर (करीब 2550 रुपये) में चीनी मिट्टी का एक कटोरा खरीदा था। वह वास्तव में चीन की खास कलाकृति निकली जिसकी कीमत करीब पांच लाख डॉलर यानि 3.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

यह दुर्लभ कटोरा 15वीं सदी का है

यह दुर्लभ कटोरा 15वीं सदी का है

चीनी मिट्टी से बना यह दुर्लभ कटोरा 15वीं सदी का है। चीनी मिट्टी के इस कटोरे पर नीले रंग के फूल बने हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 2020 में न्‍यू हैवेन इलाके में उस कटोरे को जिस व्यक्ति ने देखा था उसे पुरानी कलाकृतियों में काफी दिलचस्पी है। जिसके चलते उसने इस खूबसूरत से दिखने वाली कलाकृति को खरीदा था। अब इस कलाकृति की नीलामी होने जा रही है। 17 मार्च को न्यूयॉर्क में नीलाम की जाएगी।

पूरी दुनिया में इस तरह के बेशकीमती कटोरे सिर्फ सात मौजूद हैं

पूरी दुनिया में इस तरह के बेशकीमती कटोरे सिर्फ सात मौजूद हैं

जिस शख्स ने इस कटोरे को खरीदा है उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है।कटोरे की कीमत तीन लाख से पांच लाख डॉलर के करीब है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरी दुनिया में इस तरह के बेशकीमती कटोरे सिर्फ सात मौजूद हैं और ये उनमें से एक है। छह कटोरे संग्रहालय की शोभा बढ़ा रहे हैं। 15वीं सदी के शुरुआती दौर में निर्मित मिट्टी के बर्तनों की ये एक अहम विशेषता है।

कटोरे में कोबाल्ट धातु का इस्तेमाल किया गया है

कटोरे में कोबाल्ट धातु का इस्तेमाल किया गया है

विशेषज्ञों ने कहा कि यह मिंग राजवंश के तीसरे सम्राट योंगले के दरबार के लिए बनाया गया था, जिसने 1402 से 1424 तक शासन किया था। चाइनीज आर्ट वर्क के प्रमुख मैकएटर ने कहा, पेंटिंग की शैली, कटोरे के आकार, यहां तक ​​कि नीले रंग भी इस चीनी मिट्टी के बर्तन के 15 वीं शताब्दी के होने का प्रमाण है। उन्होंने पुष्टि की कि यह 1400 के दशक में बना था। छह इंच चौड़े कटोरे में कोबाल्ट धातु का इस्तेमाल किया गया है और उसके किनारों पर बहुत पेचीदा और बारीक आकृति बनाई गई है।

संकेतिक फोटो

VIDEO: वर्चुअल सुनवाई के दौरान कैमरा बंद करना भूले वकील साहब, लंच करते देख तुषार मेहता बोले- थोड़ा इधर भी भेजो

English summary
bowl bought at sale turns out to be artifact worth up to Rs 3.6 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X