क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेट में उग आया अंजीर का पेड़, हत्‍या के 40 साल बाद यूं खुला राज

Google Oneindia News

अंकारा। तुर्की में साल 1974 हत्‍या का एक मामला 40 साल तक नहीं सुलझा। उस शख्‍स की मौत का राज उस बीज से खुला जो उसने मौत से ठीक पहले खाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्‍स की हत्‍या की गई थी, उसके पेट में पेड़ उग आया। जांच एजेंसी के मुताबिक, संभवत: उस व्‍यक्ति ने मरने से पहले अंजीर खाया था, जिसके बीज उसके पेट में रह गए। उसी बीज से उसके पेट में पेड़ उग आया। इसी पेड़ की वजह से उसकी हत्‍या का राज खुला है।

 Body of Man Murdered 40 years Ago Found After Fig Tree Grows Out of His Stomach

पेड़ की खुदाई की तो सामने आया सच

जानकारी के मुताबिक, 2011 में एक शोधकर्ता ने पहाड़ों में एक असामान्य जगह पर अंजीर का पेड़ उगा देखा। संदेह होने पर शोधकर्ता ने पेड़ के चारों ओर खुदाई की तो वहां कंकाल दबा मिला। अंजीर का जो पेड़ उगा दिख रहा था वह कंकाल के पेट वाली जगह से ऊपर जा रहा था।
कंकाल तो मिल गया, लेकिन यह नहीं पता था कि वह कंकाल किसका है। अब जाकर उस शख्‍स की पहचान अहमत हर्ग्‍युन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हर्ग्‍युन 1974 में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में मारा गया था। हर्ग्‍युन के कंकाल के पास दो अन्‍य कंकाल भी मिले हैं।

गुफा में हुआ था डायनामाइट विस्‍फोट

जांच के दौरान पता चला कि तीनों की मृत्‍यु
संभवत: डायनामाइट धमाके में हुई। जांच टीम के मुताबिक, हर्ग्‍युन दो साथियों के तुर्की रेजिस्‍टेंस ऑर्गनाइजेशन (टीएमटी) में शामिल हुआ था, जिन्हें लड़ाई के दौरान गुफा में ले जाया गया। इसी गुफा में विस्‍फोट के कारण इन तीनों की जान चली गई।

बहन ने बताई 1974 में हुए संघर्ष की कहानी

जांच टीम ने हर्ग्‍युन की बहन के साथ भी बातचीत की है, जिन्‍होंने बताया कि उनके गांव में 4,000 लोग रहते थे। इनमें आधे ग्रीक और आधे तुर्क थे। 1974 में संघर्ष शुरू हो गया। इसी दौरान उनका भाई हर्ग्‍युन टीएमटी में शामिल हो गया। 10 जून को ग्रीक उन्हें ले गए, तब से वह लापता है। हर्ग्‍युन की बहन 87 वर्ष की हो चुकी हैं।

Comments
English summary
Body of Man Murdered 40 years Ago Found After Fig Tree Grows Out of His Stomach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X