क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जंगल में पीछे पड़ा भालू, 12 साल के बच्चे ने इस तरह बचाई अपनी जान, देखें चौंकाने वाला वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जंगल में जाकर तस्वीरें लेना और प्रकृति को करीब से महसूस करना हर किसी को पसंद है लेकिन कई बार हमरी यही लालसा हमें बड़े संकट में डाल देती है। जंगल में अगल-अलग तरह के खतरनाक जंगली जानवर होते हैं जिनसे कब सामना हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, इसलिए भलाई इसी में है कि अनजान जगह जाने से पहले उसके बार में अच्छे से जान लिया जाए। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक 12 साल के लड़के का सामना जंगली भालू से हो जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भयानक वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भयानक वीडियो

वीडियो में दिखाई दे रहा भालू कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्किल पृथ्वी का सबसे खतरनाक ग्रिजली बियर है। वायरल हो रहा वीडियो दरअसल, इटली का है जहां, एक लड़का किसी तरह पीछे पड़े भालू से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहता है। ट्विटर यूजर रेक्स चैपमैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा पहाड़ से बहुत ही धीरे-धीरे उतर रहा है, उसके पीछे झाड़ियों में एक विशाल भालू भी दिखाई देता है जो लड़के की ठीक पीछे है।

12 वर्षीय बच्चे के पीछे पड़ा भालू

12 वर्षीय बच्चे के पीछे पड़ा भालू

चैपमैन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 12 वर्षीय बच्चा शांति से पहाड़ से नीचे उतर रहा है जबकि उसका पीछा एक विशालकाय भालू कर रहा है। वीडियो में भालू से अपनी जान बचाते हुए बच्चे का नाम एलेसेंड्रो है जो अपने परिवार के साथ उत्तरी इटली के ट्रेंटिनो पहाड़ियों पर पिकनिक मानने आया था। वह पहाड़ पर पैदल ही ट्रैकिंग कर रहे थे तभी वीडियो में दिखाई दे रहे ग्रिजली भालू ने एलेसेंड्रो का पीछा करना शुरू कर दिया।

घबराने की बजाए उसने समझदारी से काम लिया

घबराने की बजाए उसने समझदारी से काम लिया

हालांकि लड़के ने समझदारी दिखाते हुए भालू को देख घबराया नहीं और पहाड़ से नीचे की ओर धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ाने लगा। इस बीच वह बार-बार पीछे मुड़कर भालू पर नजर भी बनाए रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेसेंड्रो ने बताया कि उसे उस दौरान बिल्कुल भी डर नहीं लगा, घबराने की बजाए उसने समझदारी से काम लिया। इस दौरान उसके साथ उसका परिवार भी था जो एलेसेंड्रो को निर्देश देता रहा। उन्हीं की बातें सुनकर उसने धीरे-धीरे चलना शुरू किया।

भालू की आंखों में नहीं देखा

भालू की आंखों में नहीं देखा

एलेसेंड्रो के परिवार वालों ने बताया की हमें शांति से और जल्दी नीचे जाना जरूरी था ताकि भालू को ये ना लगे कि वह खतरे में है। एलेसेंड्रो ने कहा, मैंने उसकी आंखों में नहीं देखा जिससे उसको यह भरोसा हो गया कि मैं उसका दुश्मन नहीं हूं, इसलिए उसने भी मुझे नुकसान नहीं पहुंचाया। एलेसेंड्रो का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर वह चर्चा का केंद्र बना हुआ है। हर कोई उसके साहस और धैर्य की तारीफ कर रहा है।

सामान उठाते हुए आगे निकल गया था बच्चा

45 सेकेंड के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 49 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं, इसपर 1366 लाइक भी हैं। एलेसेंड्रो के चाचा फेडेरिको ने बताया कि लड़के ने पहले भी भालूओं के ऊपर अध्यन किया था, और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में जानता था। उसने इस बारे में पढ़ा था कि भालू के सामने आने पर कैसी प्रतिक्रिया करनी चाहिए, जिससे जान बचाई जा सके।

दुनिया का सबसे खुशनसीब बच्चा

दुनिया का सबसे खुशनसीब बच्चा

फेडेरिको ने बताया कि जंगल में सामान एकत्र करते समय एलेसेंड्रो हमसे कुछ आगे निकल गया था। एक जगह हमने उसे जंगल से बाहर निकलते हुए देखा जहां, उसके पीछे एक भालू भी था। जाहिर है, हम घबरा गए थे लेकिन वह शांत था। एलेसेंड्रो ने कहा, मैंने पढ़ा था कि किसी भी जानवर की आंख में नहीं देखना चाहिए इससे वह समझ जाते हैं कि सामने वाला उनका दुश्मन नहीं है, मैंने भी ऐसा ही किया। अब, मैं दुनिया का सबसे खुशनसीब बच्चा हूं।

यह भी पढ़ें: सोती बीवी के बिस्तर में पति ने छोड़ दिया जहरीला सांप, हत्या के लिए यूट्यूब पर की थी रिसर्च

Comments
English summary
Bear lying behind boy in the forest family members keep making video know what happened then
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X