क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वैज्ञानिकों के हाथ लगा 'समुद्री दानव', सिर पर निकले हैं एंटिना जैसे तार

Google Oneindia News

हमारी पृथ्वी के करीब 71 प्रतिशत हिस्से पर समुद्र है, जिसमें जीवों की लाखों प्रजातियां रहती हैं। मौजूदा वक्त में इंसान इतने ज्यादा हाईटेक हो गए हैं, फिर भी समुद्र का ज्यादातर हिस्सा आज भी हमारी पहुंच से बाहर है। वक्त-वक्त पर समुद्र के अंदर से ऐसे जीव भी मिलते हैं, जो काफी ज्यादा दुर्लभ होते हैं।

क्या है नाम?

क्या है नाम?

जर्नल ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक वैज्ञानिकों को समुद्र में एक नई प्रजाति का पता चला है। जिसे बाथिनोमस (Bathynomus) कहा जा रहा है। इसके अलावा रिसर्च के लिए बाथिनोमस युकाटेनेंसिस (Bathynomus Yucatanensis) नाम दिया गया, लेकिन आम लोग इसे 'समुद्री दानव' कह रहे हैं। रिसर्च में पता चला कि बाथिनोमस की करीब 20 प्रजातियां हैं, जो समुद्र की गहराई में रहती हैं।

गहराई में है बसेरा

गहराई में है बसेरा

नेचुरल हिस्ट्री जर्नल के मुताबिक मैक्सिको की खाड़ी में ये अजीब सा दिखने वाला जीव मिला। अगर इनके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करनी है तो वैज्ञानिकों को समुद्र की गहराई में जाकर जांच करनी होगी। ये आमतौर पर दो से ढाई हजार फीट की गहराई में रहते हैं और वहीं पर अपने खाने की तलाश के लिए भटकते हैं।

सिर पर एंटिना जैसे तार

सिर पर एंटिना जैसे तार

इस शोध को लिखने वालों ने बताया कि बाथिनोमस युकाटेनेंसिस युकाटन प्रायद्वीप के पास गहराई में मिला था। शुरू में इसे बाथिनोम गिगेंटस के एक प्रकार के रूप में पहचाना गया, लेकिन आगे की जांच करने पर इसकी दूसरी विशेषताएं भी पता चलीं। जैसे- इसका शरीर पीले रंग का होता है और उसके ऊपर विशेष तरह की संरचनाएं बनी होती हैं। इस जीव के सिर पर एंटिना जैसे तार भी लगे होते हैं।

कुछ हद तक दीमक की तरह

कुछ हद तक दीमक की तरह

वैज्ञानिकों के मुताबिक इसे सामान्य रूप से डार्थ वाडर भी कहा जा रहा है। जैसे जमीन पर दीमक होते हैं, वैसे ही ये पानी के अंदर का दीमक है। हालांकि ये उस दीमक से 20-25 गुना ज्यादा बड़ा होता है। इसका डार्थ वाडर नाम एक फिल्मी किरदार से प्रेरित है, क्योंकि इसकी बनावट उससे मिलती है।

360 साल पहले डूबा जहाज हाथ लगा, अंदर रखे थे बेशकीमती खजाने के 35 लाख टुकड़े, कौन बना मालिक?360 साल पहले डूबा जहाज हाथ लगा, अंदर रखे थे बेशकीमती खजाने के 35 लाख टुकड़े, कौन बना मालिक?

पूंछ से निकली स्पाइन

पूंछ से निकली स्पाइन

जांच करने पर पता चला कि झींगा, केंकड़ा एयर श्रिम्प आदि इसकी रिलेटिव्ज प्रजातियां हैं। इसकी पूंछ बहुत ज्यादा खास है, क्योंकि उससे भी स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) निकले नजर आए। वैज्ञानिकों के मुताबिक इसकी अजीब संरचना पर उनकी रिसर्च जारी है, जल्द ही इसके हर पहलू को सुलझा लिया जाएगा।

Comments
English summary
Bathynomus yucatanensis found in gulf of mexico
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X