क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गजब की किस्मत: स्टोर पर बिना पैसे दिए शख्स को मिली लॉटरी, उसी से बन गया करोड़पति

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितंबर: भारत में लॉटरी का ज्यादा चलन नहीं है, लेकिन विदेशों में लोग इसे खूब खरीदते हैं। कई बार लोग जिंदगी भर लॉटरी खरीदते हैं, लेकिन उन्हें फूटी कौड़ी तक नहीं नसीब होती, तो कई बार लोगों की किस्मत इससे बदल जाती है। अब ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स को बिना पैसे दिए लॉटरी टिकट मिला और उसी से वो करोड़पति बन गया।

1.5 लाख डॉलर मिला

1.5 लाख डॉलर मिला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स को मुफ्त में लॉटरी टिकट मिला था। उसने उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और घर पर ही रख दिया। कुछ दिनों बाद लॉटरी का ऐलान हुआ, तभी अचानक उसे पता चला कि उसने 1.5 लाख डॉलर की राशि जीत ली है। भारत के हिसाब से देखें तो ये 1,11,08,325 रुपये के करीब होगी।

खुद को मान रहे भाग्यशाली

खुद को मान रहे भाग्यशाली

विजेता के मुताबिक उन्हें नंबुका हेड्स न्यूज एजेंसी से एक मुफ्त बोनस टिकट मिला था। आमतौर पर फ्री के कूपन्स को वो गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन जब उनका मेगा जैकपॉट निकला तो वो हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि मुझे उस टिकट पर लॉटरी लगी, जिसके पैसे तक मैंने नहीं दिए थे। अब वो खुद को काफी भाग्यशाली मान रहे हैं। साथ ही इस पैसे से वो अपने सपनों को पूरा करेंगे।

स्टोर वाले इस वजह से खुश

स्टोर वाले इस वजह से खुश

वहीं दूसरी ओर नंबुका हेड्स न्यूज एजेंसी के मालिक थिया किम्बर भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि ये जीत स्टोर के लिए भी काफी अहम है। आमतौर पर जब कोई स्टोर किसी को कूपन, लॉटरी टिकट आदि फ्री में देता है, तो लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन अब इस जीत के बाद लोगों का भरोसा बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बेचे गए कई टिकट पर छोटी-मोटी लॉटरी लगी थी, लेकिन ये अब तक की अधिकतम राशि है।

फ्लोरिडा में भी इसी तरह का मामला

फ्लोरिडा में भी इसी तरह का मामला

कुछ दिनों पहले अमेरिका के प्लोरिडा में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। वहां पर कैलाहन में रहने वाले 46 साल के ब्रायन वुडल कई दिनों से ऑटो पार्ट्स की दुकान खोलने की सोच रहे थे। जिस दिन उन्होंने दुकान का उद्घाटन किया, उसी दिन उनकी 7 करोड़ की लॉटरी लग गई। ब्रायन के मुताबिक वो लंबे वक्त से लॉटरी खरीद रहे थे, लेकिन उनकी किस्मत ने कभी साथ नहीं दिया। दुकान उद्घाटन वाले दिन भी उन्होंने 5 डॉलर का गोल्ड रश सुप्रीम स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदा था। जिस पर उनको 1 मिलियन डॉलर का इनाम मिला है।

ऑटो ड्राइवर ने ऐसे खोली दुबई से आए फोन की पोल, बना 12 करोड़ की लॉटरी का मालिकऑटो ड्राइवर ने ऐसे खोली दुबई से आए फोन की पोल, बना 12 करोड़ की लॉटरी का मालिक

Comments
English summary
Australian man gets lottery without money won 1.5 lakh dollar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X