क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कूड़े से भरे ट्रक में शख्स ने गलती से फेंके 16 लाख रुपए, और जब पता चला तो....

कूड़े से भरे ट्रक में शख्स ने गलती से फेंके 16 लाख रुपए, और जब पता चला तो....

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा जरूर हुआ होगा, जब गलती से आपने अपना कोई जरूरी सामान कहीं छोड़ दिया होगा। या फिर भूल से अपना कोई सामान बाहर फेंक दिया होगा। लेकिन...जरा सोचिए, क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि आप गलती से कूड़े के ढेर में रुपए फेंक दिए हों। आपको सोचकर जरूर अजीब लगेगा, लेकिन एक शख्स ने गलती से अपने 16 लाख रुपए कूड़े से भरे एक ट्रक में फेंक दिए। शख्स को जब एहसास हुआ कि उसकी जीवन भर की कमाई कूड़े के ढेर में चली गई है तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसने ट्रक की तलाश शुरू की और करीब 321 किलोमीटर दूर जाकर ट्रक को रोका गया।

जानिए क्या था पूरा मामला

जानिए क्या था पूरा मामला

मामला अमेरिका के ओरेगन शहर का है। दरअसल इस शख्स ने करीब 23 हजार डॉलर यानी 16 लाख रुपए अपने घर में एक जूते के डब्बे में छिपाकर रखे हुए थे। घर की सफाई के दौरान कूड़ा फेंकते हुए शख्स ने गलती से वो जूते का डब्बा भी बाहर खड़े कूड़े से भरे ट्रक में फेंक दिया। कुछ देर बाद जब शख्स को एहसास हुआ कि वो अपनी जीवन भर की कमाई अपने हाथों से कूड़े के ढेर में फेंक चुका है, तो उसने अपना माथा पीट लिया। घबराए शख्स ने किसी तरह कूड़ा उठाने वाली कंपनी का नंबर तलाशा और फोन कर कंपनी को सारी बात बताई।

<strong>ये भी पढ़ें- निधन के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गई हैं सुषमा स्वराज</strong>ये भी पढ़ें- निधन के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गई हैं सुषमा स्वराज

321 किलोमीटर दूर जाकर रोका गया ट्रक

321 किलोमीटर दूर जाकर रोका गया ट्रक

इसके बाद शख्स के रुपए लौटाने के लिए ट्रक की तलाश शुरू की गई। अमेरिका में चूंकि कूड़े को रिहाइशी इलाकों से काफी दूर फेंका जाता है, इसलिए कूड़े वाला ट्रक करीब 321 किलोमीटर दूर निकल चुका था। ट्रक को रोका गया और इसके बाद कूड़े के अंदर शख्स के रुपयों वाले डब्बे की तलाश की गई। कुछ देर की कोशिश के बाद डब्बा मिल गया, लेकिन उसमें से कुछ रुपए गायब थे। रुपयों को जब गिना गया तो उसमें 22 हजार रुपए यानी 320 डॉलर कम थे। हालांकि रुपए कम निकलने को लेकर शख्स ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और जितने रुपए डब्बे में थे, उन्हें लेकर अपने घर वापस आ गया। शख्स ने कूड़े वाली कंपनी को अपने रुपए वापस मिलने पर धन्यवाद भी दिया।

और जब ट्रक से होने लगी नोटों की बरसात

और जब ट्रक से होने लगी नोटों की बरसात

आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां ट्रक से नोटों की बरसात होने लगी। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है लेकिन ये सच है। दरअसल, पिछले दिनों अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के अटलांटा में नोटों से भरा एक बख्तरबंद ट्रक हाईवे से गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क पर ट्रक का दरवाजा खुल गया। दरवाजा खुलते ही ट्रक में रखे नोट बाहर उड़ने लगे और पूरी सड़क पर बिखर गए। हाईवे पर इस तरह से नोटों की बारिश को देखकर वहां से गुजर रहे कई लोग नोटों को उठाने में जुट गए। उन्होंने हाईवे पर ही अपनी गाड़ी रोककर नोट बीनने शुरू कर दिए। अधिकारियों को जब मामले का पता चला तो उन्होंने ट्रक को रोककर उसका दरवाजा बंद किया। हालांकि तब तक लोग काफी नोट बटोर चुके थे।

<strong>ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी से सीएम की पत्नी भी नहीं बचीं, छोटी सी गलती से 23 लाख गायब</strong>ये भी पढ़ें- ऑनलाइन ठगी से सीएम की पत्नी भी नहीं बचीं, छोटी सी गलती से 23 लाख गायब

Comments
English summary
America: Man Threw 16 Lakh Cash In Garbage Truck By Mistake.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X