क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: जब अचानक घर के दरवाजे पर पहुंचा मगरमच्छ, करने लगा अंदर घुसने की कोशिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोगों के घर में अचानक कहीं से सांप का आ जाना थोड़ा आम है लेकिन कैसा हो अगर किसी के घर में मगरमच्छ ही घुस आए। ये सोचने पर भी डरावना लगता है। दरअसल अमेरिका के साउथ कैरोलीना में ऐसा ही कुछ हुआ। घटना अल्फानो ऑफ मरटिल बीच के पास की है। मगरमच्छ एक घर के दरवाजे के पास था। ये मगरमच्छ छोटा नहीं बल्कि 6.5 फीट का था।

घर की घंटी बजाने का कोशिश कर रहा था मगरमच्छ

घर की घंटी बजाने का कोशिश कर रहा था मगरमच्छ

मगरमच्छ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह सिर्फ घर के दरवाजे पर पहुंचा नहीं है बल्कि किसी इंसान की तरह ऊपर उठ के घर की घंटी बजाने की कोशिश कर रहा है। उसे देखकर लग रहा कि उसने किसी इंसान को ऐसा करते देखा हो और सीख लिया है कि दरवाजा कैसे खुलेगा।

मगरमच्छ ने तोड़ दी कई अलमारियां

एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अंदर न घुस पाने की स्थिति में मगरमच्छ ने बाहर कई अलमारियां तोड़ दी। हालांकि वह दरवाजे के सेफ्टी ग्लास को नहीं तोड़ सका। बाद में वह चुपचाप वहां से चला गया। इस वीडियो को अबतक 12 हजार से ज्यादा बाद देखा जा चुका है।

जबड़े में दबाकर चरवाहे को घसीट ले गया मगरमच्छ, पानी में मिली लाशजबड़े में दबाकर चरवाहे को घसीट ले गया मगरमच्छ, पानी में मिली लाश

जब खाट के नीचे दिखी चमकती चीज

जब खाट के नीचे दिखी चमकती चीज

गुजरात में एक किसान के घर पर जिस मेहमान ने दर्शन दिए वह और भी अप्रत्याशित था। दरअसल किसान बाबूभाई परमार देर रात सोने जा रहा था कि अचानक उसकी नजर घर की खाट के नीचे चमकती चीज पर पड़ी। जैसे ही समझने के लिए उसने लाइट जलाई तो उसके होश उड़ गए और वह दो कदम पीछे हट गया। असल में वो चमकती चीज आंख थी। एक 8 फुट लंबे मगरमच्छ की आंख जो बेहद खतरनाक था। मालूम हुआ कि पास के तालाब से किसान के घर में घुस आया है। उसे पकड़कर वापस तालाब में छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें- जानिए मुंबई की कल्याण लोकसभा सीट के बारे मेंं विस्तार से

Comments
English summary
alligator tries to enter house in south carolina of us
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X