क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'शार्क' को उठाकर हवा में उड़ा ले गया खतरनाक पक्षी, Video देख लोगों के उड़े होश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। समुद्र में शार्क को देखकर बड़े-बड़ों की हालत खराब हो जाती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पक्षी शार्क मछली को अपने पंजों में दबाकर उड़ रहा है। समुद्र के किनारे पर मौजूद लोगों के जब ये नजारा देखा तो हक्के-बक्के रहे गए। ये वीडियो अमेरिका के मायर्टल बीच का बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दृश्य को देखकर लोगों हैरान रह गए

दृश्य को देखकर लोगों हैरान रह गए

इस असाधारण दृश्य को दक्षिण कैरोलिना में फेसबुक यूजर केली बर्बेज ने अपने कैमरे में कैद किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकारी पक्षी अपने पंजों से लटकती मछली के साथ समुद्र तट पर उड़ रहा है। वीडियो में देखा सकते हैं मछली पक्षी के चंगुल से निकलने की कोशिश कर रही है। लेकिन पक्षी की मजबूत पकड़ के कारण वह छूटने में नाकाम रही। इस दृश्य को देखकर लोगों हैरान रह गए।

पक्षी का नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान

पक्षी का नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान

बर्बेज ने ये वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए लोगों से पक्षी के बारे में पूछा कि, ये ईगल है या कोंडोर? जिसने मायर्टल बीच शार्क को अपने पंजों में दबा रखा है। बर्बेज के अलावा ट्विटर अकाउंट 'ट्रैकिंग शार्क्स' ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। इस ट्विटर यूजर्स ने भी पक्षी के साथ-साथ मछली की पहचान करने में जनता से मदद मांगी है। ट्रैकिंग शार्क्स ने वीडियो में कैप्शन लिखा, 'किसी को भी पता है कि यह किस प्रकार का पक्षी है और क्या यह शार्क पकड़ी है।

वायरल हुआ वीडियो

'ट्रैकिंग शार्क्स' ने इस वीडियो को 30 जून को ट्विटर पर शेयर किया गया था। जिसके अब तक 22 हजार से ज्यादा लाइक्स और 7 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। ट्विटर पर EdPiotrowski नाम के एक यूजर ने लिखा कि, वीडियो में दिख रहा पक्षी ओस्प्रे (Osprey) है, जिसने अपने पंजों में स्पेनिश मैकेरल नाम की मछली को दबा रखा है। मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं। ओस्प्रे पानी में मछलियों के शिकार के लिए जानी जाती है।

PM के लद्दाख दौरे के बीच राहुल का मोदी पर बड़ा हमला, वीडियो जारी कर पूछा- कौन बोल रहा है झूठPM के लद्दाख दौरे के बीच राहुल का मोदी पर बड़ा हमला, वीडियो जारी कर पूछा- कौन बोल रहा है झूठ

Comments
English summary
A video of a large bird carrying a baby shark, freshly plucked from South Carolina beach
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X