क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक मिलीमीटर का कीड़ा जिसने एक देश की अर्थव्यवस्था बचा ली

2010 में पूरे थाईलैंड में हवाई जहाजों से लाखों ततैये छोड़े गए. ज़ल्द ही उनका असर दिखने लगा.

By विलियम पार्क
Google Oneindia News
कीड़ा
Getty Images
कीड़ा

रासायनिक कीटनाशकों की खोज से पहले फसलों में लगने वाले कीड़ों को ख़त्म करने के लिए किसान छोटे शिकारी जीवों पर निर्भर रहे हैं. वही प्रथा अब नए रूप में सामने आई है.

दक्षिण पूर्व एशिया में जैव विविधता से समृद्ध जंगलों में लाखों किसान कसावा की खेती पर निर्भर हैं. इस नक़दी फसल की खेती एक-दो हेक्टेयर ज़मीन वाले छोटे किसान भी करते हैं और हज़ारों हेक्टेयर वाले बड़े किसान भी.

कसावा के स्टार्च का इस्तेमाल प्लास्टिक और गोंद बनाने में होता है. कसावा को जब पहली बार दक्षिण अमरीका से लाया गया तब यहां के किसान बिना किसी कीटनाशक की मदद के इसकी खेती करते थे.

2008 से इसमें मिलीबग कीड़े लगने लगे और फसल बर्बाद होने लगी. घाटे की भरपाई के लिए किसानों ने जंगल की ज़मीन में घुसपैठ करनी शुरू की ताकि थोड़ी ज़्यादा फसल ले सकें.

बीजिंग के पौध संरक्षण संस्थान में जैव नियंत्रण विशेषज्ञ क्रिस वाइकहायस का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में जंगल की कटाई बहुत तेज़ हो गई. कंबोडिया में जंगल कटाई की दर सबसे ज़्यादा है.

मिलीबग कीड़ों ने कसावा किसानों की रोज़ी-रोटी के साथ-साथ इस क्षेत्र के देशों की अर्थव्यवस्था पर भी असर डाला. स्टार्च के वैकल्पिक स्रोतों, जैसे मक्का और आलू की क़ीमत बढ़ गई. थाईलैंड दुनिया में कसावा स्टार्च का नंबर एक निर्यातक है. वहां इसके दाम तीन गुणा बढ़ गए.

वाइकहाइस कहते हैं, "जब कोई कीड़ा पैदावार 60 से 80 फीसदी कम कर दे तो आपको बड़ा झटका लगेगा."

किसान
Getty Images
किसान

समाधान के तौर पर दक्षिण अमरीका में मिलीबग के प्राकृतिक शत्रु, एक मिलीमीटर लंबे परजीवी ततैया (एनागायरस लोपेज़ी) की खोज करनी थी.

यह छोटा ततैया कसावा मिलीबग पर ही अंडे देता है. 2009 के आख़िर में इस ततैये को थाईलैंड के कसावा खेतों में छोड़ा गया और आते ही इसने काम शुरू कर दिया.

इस बात की विस्तृत जानकारी नहीं है कि ततैये कितनी तेज़ी से मिलीबग की आबादी को साफ़ कर देते हैं. 2010 में पूरे थाईलैंड में हवाई जहाजों से लाखों ततैये छोड़े गए. ज़ल्द ही उनका असर दिखने लगा.

एक मिलीमीटर के शिकारी

1980 के दशक में यही ततैये पश्चिम अफ्ऱीका में छोड़े गए थे. उन्होंने तुरंत ही मिलीबग की तादाद 80 से 90 फीसदी तक घटा दी थी.

तीन साल से भी कम समय में ये ततैये दक्षिण-पश्चिमी नाइजीरिया के दो लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैल गए. वहां के कसावा खेतों में ये आसानी से मिल जाते हैं.

इस तरह के हस्तक्षेप को जैव नियंत्रण कहा जाता है. आप एक प्राकृतिक शिकारी को ढूंढ़ते हैं और उसे कीड़ों को खाने के लिए खेतों में छोड़ देते हैं.

इससे एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 26 देशों के किसानों को सालाना 14.6 अरब डॉलर से लेकर 19.5 अरब डॉलर तक का फ़ायदा हुआ. वाइकहाइस कहते हैं, "एक मिलीमीटर के ततैये ने वैश्विक स्टार्च बाज़ार की बड़ी समस्या सुलझा दी."

किसानों को सही कीट होने के फ़ायदे सदियों से पता हैं. कनाडा के ओंटारियो में वाइनलैंड रिसर्च एंड इनोवेशन सेंटर की वैज्ञानिक रोज ब्यूटेन्हस का कहना है कि जैव नियंत्रण हज़ारों साल से हो रहा है. इसे नया समझना मज़ाक है.

सवाल है कि यदि जैव नियंत्रण इतना कारगर हो सकता है तो हानिकारक कीड़ों को ख़त्म करने में इसका इस्तेमाल क्यों नहीं होता? अगर यह काम न करे तो क्या होगा? और शोधकर्ता इसमें बदलाव पर ज़ोर क्यों दे रहे हैं?

समाधान या समस्या?

पूर्व-कोलंबियाई मेसो-अमरीकी लोग केन टोड (दादुर या बड़े मेढक) को जीवन और मृत्यु के बीच का समझते थे. ये टोड एक ज़हर बनाते थे जो मतिभ्रम उत्पन्न करता था.

मेसो-अमरीकी पुजारी इसका इस्तेमाल मृत पुरखों से संवाद करने में इस्तेमाल करते थे. माया सभ्यता के लोग सांप और चिड़ियों को पूजते थे जो मेसो-अमरीकी कला में भी दिखता है.

माया और अन्य देसी समुदायों ने केन टोड को भी अपने शिल्प में जगह दी है. पानी और ज़मीन दोनों पर रहने वाले और बारिश में टर्र-टर्र करने वाले टोड फसलों की सेहत के लिए ज़रूरी थे.

अंडे से टैडपोल और टोडलेट्स का विकास बारिश का मौसम शुरू होने का संकेत देता था. पानी से उनका बाहर आना मानो पाताल से बाहर आने जैसा था.

केन टोड फसलों में लगने वाले कीड़ों को दूर रखते थे. मक्के के खेतों और अनाज के भंडारों में वे कीट-पतंगों और छोटे कीड़ों को चट कर जाते.

केन टोड का ज़हर शिकारी दुश्मनों से उनकी रक्षा करता है. वह ज़हर इतना तेज़ होता है कि लापरवाही बरतने पर इंसान की भी जान ले सकता है.

टोड
Getty Images
टोड

मेसो-अमरीका के स्वदेशी लोग कुदरत के इस दोहरेपन को समझते थे. वह यह भी जानते थे कि कुदरत से खिलवाड़ के गंभीर नतीजे हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया केन टोड से नफ़रत करता है. वहां 1935 में जैव नियंत्रण के लिए अमरीका से इन्हें मंगाया गया था. उत्तर-पूर्वी प्रांतों के गन्ना खेतों में वे खूब फले-फूले.

उन खेतों में टोड के मनपसंद कीड़ों (केन बीटल और अन्य ऑस्ट्रेलियाई कीड़े) की बहुतायत थी और टोड का शिकार करने वाले जीव कम थे. इससे उनकी संख्या का विस्फोट हो गया.

2007 में अनुमान लगाया गया कि केन टोड ऑस्ट्रेलिया के 12 लाख वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र में छाए हुए हैं और उनकी तादाद 1.5 अरब हो गई है. जलवायु परिवर्तन से यह तादाद और बढ़ सकती है.

नतीजा विनाशकारी था. देसी मेढकों का शिकार करने वाले जीव, जैसे कुओल और बड़ी छिपकलियां केन टोड के ज़हर से मरने लगे. ऑस्ट्रेलिया सरकार और स्थानीय लोग हर साल लाखों टोड मारते हैं.

ग़लती कहां हुई?

वाइकहाइस कहते हैं, "टोड को उस समय के वैज्ञानिक सुझावों के विपरीत छोड़ा गया था. ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था. आधुनिक जैव नियंत्रण में ऐसा करना नामुमकिन है. आप विविधभक्षियों, हड्डी वाले शिकारियों को बिल्कुल नहीं छोड़ सकते. इसकी सख़्त मनाही है."

यह अकेला मामला नहीं है. ऐसे कम से कम 10 उदाहरण हैं. दूसरे विश्वयुद्ध में जापान और उसके सहायक देशों ने प्रशांत क्षेत्र के द्वीपों में अपने सैनिकों को मलेरिया से बचाने के लिए मच्छरों के लार्वा खाने वाली मछलियां छोड़ी थीं.

ये छोटी मछलियां अब उस क्षेत्र में आक्रामक प्रजाति है. ये स्थानीय प्रजातियों को ख़त्म कर रही हैं. एफिड कीड़ों को नियंत्रित करने के लिए यूरोप में छोड़े गए एशियन लेडीबग (गुबरैला) ने भी यही किया.

इस तरह की नाकामियों के बाद 20वीं सदी के पूर्वार्ध में जैव नियंत्रण की जगह रासायनिक नियंत्रण (कीटनाशक) के इस्तेमाल ने ज़ोर पकड़ा.

कुछ अपवादों को छोड़ दें तो जैव नियंत्रण के विवाद निराधार हैं. इसकी कामयाबी की कहानियां नाकामियों की कहानियों से कम से कम 25 गुणा अधिक हैं. कुछ शोधकर्ता इस धारणा को बदलने का प्रयास कर रहे हैं.

कीड़ा
Getty Images
कीड़ा

कीटनाशक ख़त्म हो जाएंगे?

रासायनिक कीटनाशकों ने 1930, 1940 और 1950 के दशकों में कई समस्याएं हल कीं. किसानों को ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं थी. उनको बस स्प्रे करना था और कीड़े मर जाते थे.

इसके साथ मसला यह है कि कीड़े किसी ख़ास रसायन से प्रतिरोधी संतानें पैदा कर लेते हैं. एक रसायन जो किसी कीड़े पर काम करता है, मुमकिन है कि वही रसायन कीड़े की अगली पीढ़ी पर काम न करे. कीटनाशक उत्पादकों को अपने उत्पाद में नियमित सुधार की ज़रूरत होती है.

किसानों के लिए कीटनाशक घटते जा रहे हैं. 2018 में यूरोपीय संघ ने निओ-निकोटिनॉयड कहलाने वाले तीन कीटनाशकों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया.

निकोटिन जैसी रासायनिक संरचना वाले ये कीटनाशक ज़मीन में बोये गए बीजों को कीड़ों से बचाते हैं. लेकिन पौधे बढ़ने पर ये कीटनाशक उसके फूल और परागकणों तक पहुंच जाते हैं. परागण करने वाले जीव भी कीटनाशकों के संपर्क में आ जाते हैं.

इस पाबंदी के आलोचकों का कहना है कि किसान अब पौधों पर स्प्रे किए जाने वाले कीटनाशक अपनाएंगे. परागणकों पर उनका भी उतना ही बुरा असर पड़ेगा. साथ ही वे किसानों के लिए महंगे भी होंगे.

कीड़ा
Getty Images
कीड़ा

कीटनाशकों के साथ कई नकारात्मक सामाजिक और पारिस्थितिकी कारक जुड़े हुए हैं. कीटनाशकों के अवशेष कोस्टारिका के बादल वन और ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ़ में भी मिले हैं. कीटनाशक ग़लत जगह पड़ जाएं तो कभी-कभी ज़िंदगी छीन लेते हैं.

खेती की ज़मीन के पास वातावरण में घुल-मिलकर वे पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं. वाइकहाइस जैसे वैज्ञानिकों को जैव नियंत्रण की अच्छी बात यही लगती है कि इसे लक्षित किया जा सकता है.

ब्रिटेन में जैव नियंत्रक तैयार करने वाली कंपनी बायोलीन एग्रोसाइंसेज की सीनियर टेक्निकल हेड कैरोलीन रीड इससे सहमत हैं.

विशिष्ट जैव नियंत्रक रासायनिक कीटनाशकों की तादाद घटा सकते हैं. वे सुरक्षित हैं और यूरोप में उनको बढ़ावा दिया जा रहा है. वे मुख्यधारा की खेती का हिस्सा बन रहे हैं.

जैविक नियंत्रण

मोटे तौर पर तीन तरह के जैव नियंत्रक हैं- शिकारी, परजीवी भक्षक और पैथोजेन्स (रोगजनक कीट).

केन टोड शिकारी जैव नियंत्रक का उदाहरण है. वे झींगुर और गुबरैले को खा सकते हैं. लेकिन बदकिस्मती से वे सिर्फ़ झींगुरों को ही नहीं खाते. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने दूसरे देसी कीड़ों को भी खाना शुरू कर दिया जो पौधों के लिए नुकसानदेह नहीं हैं.

परजीवी भक्षकों में उन ततैयों या मक्खियों की प्रजातियां आती हैं जो अपने अंडे दूसरे कीड़ों के अंदर डाल देते हैं. इनके लार्वा तैयार होते हैं तो मेज़बान कीड़े का पेट फट जाता है और वे मर जाते हैं.

पैथोजेन्स अपने मेज़बान को मार देते हैं. वे फंगी (कवक), वायरस या बैक्टीरिया हो सकते हैं. वे बहुत ही ख़ास किस्म के कीड़ों को निशाना बनाते हैं, इसलिए ये आधुनिक जैव नियंत्रण शोध में लोकप्रिय विकल्प हैं.

पैथोजेन्स के दूसरे हानिरहित प्रजातियों पर हमला करने का जोखिम बहुत कम है. मगर वायरस समय-समय पर एक प्रजातियों में दूसरी प्रजातियों में जाते रहे हैं.

सफल जैव नियंत्रकों में प्रजनन दर तेज़ होनी चाहिए ताकि लक्षित कीड़ों का पता चलते ही वे अपनी तादाद तेज़ी से बढ़ा सकें. उनको लक्ष्य की पहचान होनी चाहिए और कुशलता से उनका शिकार करने में सक्षम होना चाहिए. व्यवहार में कोई जैव नियंत्रक संपूर्ण नहीं है. इसलिए शोधकर्ताओं को जोखिम का संतुलन बनाना पड़ता है.

कैसे करें इस्तेमाल?

किसी फसल पर जैव नियंत्रकों के इस्तेमाल के तीन तरीके हैं- परंपरागत, संरक्षण और संवर्धित नज़रिया.

केन टोड परंपरागत जैव नियंत्रक के उदाहरण हैं (हालांकि ख़राब उदाहरण) जिसमें परिवेश में एक नई प्रजाति को पेश किया जाता है.

जैव नियंत्रण का परंपरागत उपाय आक्रामक प्रजातियों के नियंत्रण के काम आता है. इसमें उस कीड़े की उत्पत्ति के क्षेत्र में जाकर उसके प्राकृतिक शत्रुओं की पहचान की जाती है और उन जीवों का चुनाव किया जाता है जो उस कीड़े को नियंत्रित करने में सबसे अधिक प्रभावी हैं.

वाइकहाइस कहते हैं, "हम ऐसे जीव को पेश नहीं करना चाहते जो अन्य जीवों के लिए नुकसानदेह हों. हम एक प्रभावी जैव नियंत्रक को चुनते हैं जो अपने शिकार पर ही वार करे."

वैकल्पिक तौर पर, संरक्षण वादी नज़रिये में उसी क्षेत्र के शिकारी जीवों को बढ़ावा दिया जाता है.

बंदगोभी की खेती के एक अध्ययन में पाया गया कि जहां खेत के चारों ओर चरागाह थे वहां बंदगोभी खाने वाले कीड़े कम थे. शोधकर्ताओं के मुताबिक इसकी वजह उस परिवेश में मौजूद परजीवी ततैये थे.

कुछ अन्य मामलों में चरागाह होने से एफिड और पिस्सू गुबरैले बढ़ गए. इसलिए यह ज़रूरी नहीं कि घास के मैदान बढ़ा देने से कीड़ों की तादाद घट जाएगी.

इस तरह से उन कीड़ों को ही नियंत्रित किया जा सकता है जो स्थानीय परिवेश वाले हैं. परंपरागत जैव नियंत्रकों की तरह, कई तरह के कीड़ों की प्रजातियों को पर्यावरण में इंसान ही लेकर आया है.

जब एक देश दूसरे देशों से बीज और फसल मंगाता है तो उसके साथ कीड़ों का चले आना आम बात है. नये परिवेश में प्राकृतिक शिकारियों की ग़ैर मौजूदगी में वे तेज़ी से बढ़ते हैं.

संवर्धित तरीके में किसी रोगजनक या परजीवी को खेतों में एक ख़ास समय पर छोड़ा जाता है- जब कीड़े प्रजनन शुरू करते हैं या अंडे देते हैं या फिर कीड़ों के आने से पहले- ताकि उनकी तादाद बढ़ने से पहले ही ख़तरे को ख़त्म कर दिया जाए.

इसका फायदा यह है कि आप कीड़ों से निपटने के तरीके में बहुत विशिष्ट हो सकते हैं. वाइकहाइस कहते हैं, "संवर्धित नियंत्रण यूरोप के ग्रीनहाउस सेक्टर में बहुत लोकप्रिय है. कुछ क्षेत्रों में कीटनाशकों का प्रयोग शून्य है."

ग्रीनहाउस में दशकों से जैव नियंत्रण हो रहा है, तब भी जब रासायनिक कीटनाशकों का ज़ोर था. बंद घेरे में यह काम ज़्यादा आसान है. शिकारी जैव नियंत्रकों के दूर जाने का ख़तरा नहीं होता. यह भी एक तथ्य है कि ग्रीनहाउस में पैदा होने वाली फसलों का मूल्य अधिक होता है.

जैव नियंत्रण का विस्तार

हाल के वर्षों में जैव नियंत्रण फूलों की खेती, अंगूर की खेती और स्ट्रॉबेरी की खेती में भी फैल गई है.

ब्यूटेन्हस कहती हैं, "कनाडा में हमने 2017/18 में सर्वेक्षण किया तो पता चला कि 92 फीसदी फूल उत्पादक मुख्य कीट नियंत्रण रणनीति के तौर पर जैव नियंत्रकों का इस्तेमाल करते हैं. यह सफलता की अद्भुत कहानी है."

ब्यूटेन्हस और रीड को मालूम है कि जब अनाज उगाने वाले किसान बड़े खेतों में जैव नियंत्रकों का इस्तेमाल करने लगेंगे तब हालात उनके पक्ष में हो जाएंगे. रीड के लिए गेहूं और जौ के खेतों में इसका इस्तेमाल अहम है.

इसी तरह ब्यूटेन्हस का कहना है कि कोलंबिया, इक्वेडोर और केन्या जैसे देशों को इसके लिए राजी करना बड़ी कामयाबी होगी.

"यह होने जा रहा है. रसायनों का इस्तेमाल करना है कि दीर्घकालिक स्थायी रणनीति नहीं है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
A millimeter bug that saved a country's economy
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X