क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झील में उतरा एक युवक और गंवा बैठा अपना हाथ, देख‍िए क्‍या हुआ?

Google Oneindia News

कर्नाटक। अगर आप क‍िसी का भला करने जाओ और उल्‍टा श‍िकार बन जाओ तब। आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। कर्नाटक में एक युवक के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। दरअसल 26-साल के आईआईटी ग्रेजुएट मुदित दंडवते एक झील में उतरे और मगरमच्‍छ ने उनका दायां हाथ चबा डाला। हालांकि इस समय वह अस्‍पताल में हैं और इस दर्दनाक पीड़ा को झेल रहे हैं।

झील में पानी पीने उतरा एक युवक और गंवा बैठा अपना हाथ

डॉक्‍टरों के मुताब‍िक मुदित रामनगरम ज‍िले के एक मंद‍िर की ओर जा रहा था। अचानक वह रास्ते में कार से उतरकर अपने एक दोस्त तथा दो पालतू कुत्तों के साथ एक झील में उतर गए। कुत्‍तों को वापस बुलाने के ल‍िए वह कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे क‍ि मगरमच्‍छ ने उनको अपने जबड़ों में जकड़ ल‍िया। जब उन्‍होंने खुद को बचाने की कोशिश की तो उसने उनका हाथ उखाड़ ल‍िया। मेडिकल डायरेक्टर डॉ अजीत बेनेडिक्ट रयान ने बताया, "उनकी बांह को दोबारा जोड़े जाने की कोई संभावना नहीं है। हमले के बाद उन्‍हें स्‍थानीय हॉस्पिटल में आनन-फानन में भर्ती कराया गया। उसके बाद उन्‍हें बंगलुरू के हॉसमैट अस्पताल में ले जाया गया।

बताया जाता है कि मुदित ने दोस्तों से कहा था कि कुत्तों को जल्द से जल्द पानी से निकालने की हड़बड़ी में उसे पानी में मगरमच्छों की मौजूदगी की चेतावनी देने वाला कोई संकेत नहीं ल‍िखा था। रामनगरम के पुलिस अधीक्षक बी रमेश ने बताया कि किसी ने भी मुदित के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन उन्होंने अपनी तरफ से मामला दर्ज कर लिया है, हालांक‍ि गलती उन्‍हीं की थी उन्‍होंने नो एंट्री की जगह पर प्रवेश कर द‍िया था।

Comments
English summary
a crocodile chews arm of an iit graduate bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X