क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परिवार संग घूमने निकली महिला ने यूट्यूब पर देखा हीरा खोजने तरीका, फिर मिल गया 80 लाख का डायमंड

Google Oneindia News

टेक्सास। 27 वर्षीय एक महिला अपने परिवार के साथ अर्कांसस क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क घूमने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान जब ये महिला स्टेट्स पार्क में घूम रही थीं तो उन्होंने यूट्यूब पर हीरा कैसे खोजें, इसका वीडियो देखने लग गई। अभी वो वीडियो देख ही रही थी कि तभी इस महिला के भाग्य ने साथ दिया। अचानक ही उनके हाथ पीले रंग का असली हीरा लग गया। पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने स्टेट्स पार्क के अधिकारियों को इस दिखाया तो पता चला कि ये हीरा करीब 3.72 कैरेट का है। इस हीरे की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

27 वर्षीय मिरांडा हॉलिंगशीड के हाथ लगा हीरा

27 वर्षीय मिरांडा हॉलिंगशीड के हाथ लगा हीरा

अर्कांसस स्टेट पार्क की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास की रहने वाली 27 वर्षीय मिरांडा हॉलिंगशीड अपने परिवार को साथ छुट्टिया मनाने के लिए स्टेट पार्क पहुंची थी। इसी दौरान जब वो घूम रही थीं उन्हे करीब 3.72 कैरेट का हीरा हाथ लग गया। ये हीरा उन्हें उस समय मिला जब वो यूट्यूब पर हीरा कैसे खोजें इस तरह के वीडियो देख रही थीं। करीब एक घंटे तक उन्होंने यूट्यूब पर हीरा खोजने को लेकर वीडियो देखा, लेकिन उन्हें शायद ही उम्मीद रही होगी कि उन्हें हीरा मिल जाएगा। लेकिन उन्हें हीरा खोजने में कामयाबी मिल गई और उनके हाथ लगा पीला हीरा। (सभी तस्वीरें: अर्कांसस स्टेट पार्क)

<strong>इसे भी पढ़ें:- छुट्टी में पत्नी संग पार्क घूमने गया टीचर, खेल-खेल में मिला लाखों का बेशकीमती हीरा</strong>इसे भी पढ़ें:- छुट्टी में पत्नी संग पार्क घूमने गया टीचर, खेल-खेल में मिला लाखों का बेशकीमती हीरा

YouTube पर वीडियो देखने के दौरान मिला हीरा

YouTube पर वीडियो देखने के दौरान मिला हीरा

Gizmodo की एक रिपोर्ट में के मुताबिक, मिरांडा हॉलिंगशीड ने बताया, 'मैं छाया में बैठी हुई थी और हीरा कैसे खोजें इसको लेकर YouTube वीडियो देख रही थी। इसी दौरान मैंने एक पल के लिए अपने बच्चे को देखने की कोशिश की, जो मेरे साथ ही मौजूद था। जब मैंने उसे देखने के लिए नीचे देखा, तो मैंने इस हीरे को पत्थरों के बीच में पड़ा हुआ देखा।'

करीब 70 से 80 लाख रुपये का है ये पीला हीरा

करीब 70 से 80 लाख रुपये का है ये पीला हीरा

जब हॉलिंगशीड को ये हीरा मिला तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ। यही वजह है कि वो इसे लेकर स्टेट पार्क के डायमंड डिस्कवरी सेंटर में ले गई, जहां कर्मचारियों ने इस हीरे की जांच के बाद बताया कि ये 3.72 कैरेट का असली पीला हीरा है। फिलहाल हॉलिंगशीड को मिले हीरे की कीमत कितनी है, ये साफ नहीं हो सका है लेकिन ऐसा माना जा रहा है यह 70 से 80 लाख रुपये तक का हो सकता है।

गर्लफ्रेंड संग घूमने गए टीचर को भी मिला था हीरा

गर्लफ्रेंड संग घूमने गए टीचर को भी मिला था हीरा

ये कोई पहला मौका नहीं है जब अर्कांसस क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क में घूमने आए पर्यटक को इस तरह से हीरा मिला है। ऐसा कई बार हो चुका है। अमेरिका के अर्कांसस स्टेट पार्क की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इससे पहले 36 वर्षीय एक स्कूल टीचर को भी हीरा मिला था। उस समय वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए यहां पहुंचे थे। अर्कांसस मिसिसिपी नदी की सीमा पर स्थित एक दक्षिणी अमेरिकी राज्य है। नेब्रास्का के हेब्रॉन में रहने वाले जोश लानिक 24 जुलाई को क्रेटर ऑफ डायमंड पार्क में परिवार के संग पहुंचे थे। जब उन्हें 2.12 कैरट का भूरा हीरा मिला था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- नहीं मिली कैब तो जोमैटो से खाना ऑर्डर कर 'जुगाड़' से इस शख्स ने ली फ्री राइड, यूजर्स ने बताया 'जीनियस' </strong>इसे भी पढ़ें:- नहीं मिली कैब तो जोमैटो से खाना ऑर्डर कर 'जुगाड़' से इस शख्स ने ली फ्री राइड, यूजर्स ने बताया 'जीनियस'

Comments
English summary
27 year woman outing with family when she discovered 3.72 Carat diamond, While Watching Video How Find
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X