क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़की ने इंटरनेट पर लगाई ऐसी शर्त, अब 6 महीने तक रोज भुगतेगी अंजाम

हम अक्सर उत्साह में कई ऐसी शर्तें लगा बैठते हैं जिनको लेकर बाद में पछताना पड़ता है। बिना अंजाम जाने ऐसी ही एक शर्त एक लड़की ने भी लगा ली। उसे क्या मालूम था कि वो ये शर्त हार बैठेगी और अगले 6 महीने के लिए उसे ऐसा काम रोज करना होगा।

Google Oneindia News
Bizarre

नई दिल्ली। हम अक्सर उत्साह में कई ऐसी शर्तें लगा बैठते हैं जिनको लेकर बाद में पछताना पड़ता है। बिना अंजाम जाने ऐसी ही एक शर्त एक लड़की ने भी लगा ली। उसे क्या मालूम था कि वो ये शर्त हार बैठेगी और अगले 6 महीने के लिए उसे ऐसा काम रोज करना होगा। 20 साल की केल्सी हॉल क्रिसमस की तैयारियों को लेकर कुछ ज्यादा ही खुश हो गईं और इंटरनेट पर क्रिसमस ट्री जैसी ड्रेस पहन कर एक शर्त लगा डाली।

1,000 रिट्वीट की लगाई शर्त

1,000 रिट्वीट की लगाई शर्त

20 साल की केल्सी हॉल ने ट्विटर पर एक शर्त लगाई। उन्होंने अपनी एक तस्वीर डालते हुए लिखा कि अगर इसे 1,000 रिट्वीट मिल गए तो वो ये कपड़े अगले सेमेस्टर तक पहनेंगी। शर्त में कोई बुराई नहीं है, लेकिन उनके कपड़ों में जरूर है।

क्रिसमस ट्री पहन कर जाएंगी रोज कॉलेज

क्रिसमस ट्री पहन कर जाएंगी रोज कॉलेज

केल्सी ने क्रिसमस ट्री की कॉस्ट्यूम में तस्वीर डाली थी। उनके इस चैलेंज को ट्विटर यूजर्स भला कैसे बेकार जाने देते। यूजर्स ने इस ट्वीट को इतना रिट्वीट किया कि जल्द ही इसने 1,000 का आंकड़ा पार कर लिया। खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 33,337 बार रिट्वीट और 54,488 बार लाइक किया जा चुका है।

शर्त लगाने के बाद हो रहा अफसोस

शर्त लगाने के बाद हो रहा अफसोस

इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट मिले इसके लिए खुद ट्विटर भी इसमें कूद गया। केल्सी को अपने इस ट्वीट पर काफी अफसोस हो रहा है और उन्होंने साफ लिखा कि वो ऐसा नहीं करना चाहतीं लेकिन अब पछताए होत क्या! ट्विटर पर लोग उन्हें याद दिला रहे हैं कि ये शर्त उन्होंने खुद लगाई है।

फोटों खिंचवाने को लगी लाइन

फोटों खिंचवाने को लगी लाइन

केल्सी अब रोजाना इसी ड्रेस को पहन कर कॉलेज जा रही हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'बारिश होने वाली है और ये कपड़े बेकार हो रहे हैं।' उन्हें इस ड्रेस को पहन कर बर्फ पर भी चलना पड़ा। कॉलेज में वो आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। कई बच्चे उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं और कई ने तो वीडियो भी बना लिया है। केल्सी को वाकई में इसका अफसोस जिंदगी भर रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, पुरुष अकेले व्यभिचार का दोषी कैसे? महिला पर भी चले मुकदमासुप्रीम कोर्ट ने पूछा, पुरुष अकेले व्यभिचार का दोषी कैसे? महिला पर भी चले मुकदमा

Comments
English summary
20 Year Old Girl Challenged Twitter To Give Her Retweets, Now Regrets Her Decision Daily.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X