क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

20 बातें जो आप चीन के बारे में नहीं जानते होंगे..

Google Oneindia News

बैंगलोर। इन दिनों भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन दौरे पर हैं जहां सोमवार को उनकी और सी जिनपिंग की मुलाकात हुई है। दोनों देशों के लिए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।सुषमा और सी की मुलाकात ग्रेट हॉल ऑफ प्यूपिल में हुई, जहां पर दोनों देशों के बीच मौजूदा वर्ष में सकारात्मक द्विपक्षीय एजेंडों पर ध्यान केंद्रित करने की सहमति बनी।

<strong>Must Read: शादी की अजब-गजब परंपरायें और रीति-रिवाज</strong>Must Read: शादी की अजब-गजब परंपरायें और रीति-रिवाज

अब दोनों देशों के रिश्ते आने वाले दिनों में क्या मोड़ लेते हैं यह तो आने वाला वक्त बतायेगा लेकिन आज हम आपको बताते हैं वो खास बीस बातें जो इससे पहले आप चीन के बारे में नहीं जानते होंगे।

1.चीन के धनी लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बॉडी डबल्स को खरीद लेते हैं। यह वहां पर बड़ी आम बात है।
2.हालिया इकोनॉमी सर्वे में चीन, अमेरिका से भी आगे निकल गया है।
3.विश्व के 29 प्रतिशत वायु प्रदूषण का कारण चीन है।
4.चीन में अमेरिका से ज्यादा अंग्रेजी बोलने वाले हैं।
5.चीन में एक खास तरह का सूप बहुत ज्यादा लोकप्रिय है जो कि विशेष तरह की चिड़ियों से बना हुआ होता है।
6.चीन में लोग वेबसाइट के जरिये गर्लफ्रेंड की बुकिंग करते हैं और यह भी वहां बड़ी आम बात है।
7.चीन की जनसंख्या कभी भी कम नहीं हो सकती है क्योंकि यहां लोग जल्दीउम्र में ही बच्चे पैदा कर लेते हैं जिसके कारण यहा री-प्रोडक्शन पॉवर काफी अच्छी है।
8.चीन के लोग गर्म और स्पाइसी फूड के दीवाने होते हैं।
9.इन दिनों चीन के लोगों में बिल्डर्स बनने का शौक देखा जा रहा है।
10. चीन के टीनएजर आईफोन के दीवाने होते हैं, हाल ही में आपने सुना होगा कि एक चाइना टीनएजर ने आईफोन के लिए किडनी बेच दी थी।

आगे की खास बातें आपको हम स्लाइडों के जरिये बताते हैं...

इंडोचाइना टाइगर

इंडोचाइना टाइगर

हाल ही में एक व्यक्ति को 12 साल की जेल हुई थी क्योंकि उसने अंतिम इंडोचाइना टाइगर को मारकर खा लिया था।

Yangshuo ( खूबसूरत धरती)

Yangshuo ( खूबसूरत धरती)

यह दुनिया की खूबसूरत जगहों में से एक है क्योंकि यहां आपको हॉट बैलून देखने को मिलता है।

खराब दिमाग

खराब दिमाग

चीन की यह बदकिस्मती ही कही जायेगी कि क्योंकि यहां का बढ़िया दिमाग देश के काम नहीं आता क्योंकि दस में आठ लोग जो बाहर पढ़ने जाते हैं, वो वापस चीन में बसना नहीं चाहते जिससे उनके तेज दिमाग का फायदा चीन को नहीं होता।

ब्रैड पिट

ब्रैड पिट

अपनी फिल्म "Seven Years in Tibet." की वजह से ब्रैड पिट कभी भी चीन नहीं गये।

सबसे लंबा ट्रैफिक जाम

सबसे लंबा ट्रैफिक जाम

चीन में सबसे लंबा ट्रैफिक जाम लगा था, यह जाम दस दिनों तक 60 मील में लगा था।

10 न्यूयार्क सीटीज

10 न्यूयार्क सीटीज

साल 2025 तक चीन में 10 न्यूयार्क की तरह शहर होंगे।

गेंट पैंडा

गेंट पैंडा

चीन में गेंट पैंडा पाये जाते हैं।

बदसूरत बीवी

बदसूरत बीवी

एक चीनी ने अपनी बीवी पर इसलिए मुकदमा किया था क्योंकि उसके बच्चे उसकी वजह से बदसूरत पैदा हुए थे और अचरज की बात यह है कि वो यह मुकदमा जीत गया।

सोना

सोना

चीनी लोग फिटनेस के लिए सोने में यकीन रखते हैं।

आत्महत्या का केन्द्र

आत्महत्या का केन्द्र

चीन में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगारी के लिए आत्महत्या करते हैं।

Comments
English summary
China is rather exotic and sometimes it’s almost impossible to understand Chinese people. Maybe these 20 facts will help you understand the country better.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X