हिमाचल प्रदेश: बजट सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा, सस्पेंड किए गए नेता विपक्ष समेत 5 MLA
शिमला। हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष द्वारा जोरदार हंगामा देखने को मिला। प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में शोर मचाना शुरू कर दिया, वहीं जब राज्यपाल सदन से जाने लगे तो कांग्रेस विधायकों ने उनकी गाड़ी रोकी और पूरा भाषण पढ़कर जाने को कहा। राज्यपाल बंडारू की गाड़ी रोकने और सदन में विपक्षी नेताओं के विरोध के बाद नेता विपक्ष सहित 5 कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है।

सभी कांग्रेसी विधायकों को पूरे सत्र के लिए विधानसभा से सस्पेंड किया गया है। सदन में कार्यवाही शुरू होने के महज 10 मिनट के अंदर ही विपक्ष ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद कार्यवाही को उसी समय रोकना पड़ा। बजट सत्र के पहले दिन सदन में अभिभाषण देने आए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नाराज हो गए और वह सदन से बाहर चले गए। इससे कांग्रेस भी बिफर गई और सदन के बाहर राज्यपाल की गाड़ी रोक दी, साथ ही उनका घेराव भी किया। इस दौरान मार्शल और पुलिस के बीच विधायकों में जमकर धक्कामुक्की हुई।
Himachal Pradesh Assembly has suspended 5 MLAs - LoP Mukesh Agnihotri, Harshwardhan Chauhan, Satpal Raizada, Sunder Singh Thakur & Vinay Kumar till March 20th. This comes after Opposition leaders protested & tried to stop Governor outside Assembly.
(Visuals from the Assembly) pic.twitter.com/rFSnZVP21U
— ANI (@ANI) February 26, 2021
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 26 फरवरी से बजट सत्र शुरू हो गया है, आज सदन की कार्यवाही का पहला दिन था। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 11:10 मिनट पर अपना अभिभाषण शुरू किया लेकिन विपक्ष के हंगामे के बाद 11.16 पर ही वह सदन से बाहर निकल गए। राज्यपाल की गाड़ी रोकने और सदन में विरोध को लेकर नेता विपक्ष सहित कांग्रेस के पांच विधायकों के खिलाफ शुक्रवार को सत्र से निलंबित करने के लिए प्रस्ताव लाया गया और चर्चा की गई। हालांकि हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की गई लेकिन इस बार विपक्ष नहीं लौटा।
क्या कांग्रेस में राहुल-प्रियंका के 'अक्खड़' रवैए के खिलाफ बज चुका है बिगुल ?