बिलासपुर-छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोर्ट में पेश हुई अभिनेता सलमान खान की शादी की तस्वीर, जानिए रानी देवी से विवाह की हकीकत

Google Oneindia News

बिलासपुर। देश के सबसे एलिजिबल बैचलर में शुमार अभिनेता सलमान खान की शादी का उनके प्रशंसकों को वर्षों से इंतजार है। हर कोई उनके सिर पर शादी का सेहरा सजा देखना चाह रहा है, मगर इन दिनों सलमान खान की शादी की एक तस्वीर सुर्खियों में है। दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों वाली यह तस्वीर कोर्ट में पेश हुई और उसके मुताबिक सलमान खान की रानी देवी नाम की महिला के साथ शादी हो चुकी है। हर किसी को चौंका देने वाला यह मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बैकुंठपुर इलाके का है। दरअसल, यहां पर एक महिला को उसके पति की जगह नौकरी मिलने से वंचित रखे जाने के कारण उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पूर्व में सलमान खान से शादी हो जाने की झूठी कहानी रची है।

2013 में हुई पति की मौत

2013 में हुई पति की मौत

दैनिक भास्कर की खबर में हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुनील शुक्ला के हवाले से बताया गया है कि बिलासपुर के बैकुंठपुर के पंडोपारा कालरी निवासी की शादी देवरा भैयाथान सूरजपुर निवासी रानी देवी के साथ हुई थी। बसंत कालरी के एसईसीएल में कार्यरत थे। शादी के काफी समय तक सब कुछ ठीक था, मगर 25 जुलाई 2013 को बसंत ने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

तस्वीर एडिट की हुई

तस्वीर एडिट की हुई

आरोप है कि बसंत की मौत के बाद उसकी पत्नी रानी देवी को एसर्असीएल में नौकरी दिलवाने के प्रयास शुरू हुए। नौकरी मिलती इससे पहले ही ससुराल वालों ने उसे बसंत की पत्नी मानने से इनकार करते हुए घर से निकाल दिया। मामला बैकुंठपुर के कुटुम्ब न्यायालय में पहुंचा। बसंत के घरवालों ने न्यायालय में जो रिकॉर्ड भेजे हैं, उसमें सलमान के साथ उनकी पहले शादी होना बताया गया है। अधिवक्ता शुक्ला का कहना है कि यह एडिट की गई तस्वीर है। रानी को पति की जगह एसईसीएल में नौकरी नहीं मिले इसलिए ससुराल वाले उसकी शादी की फर्जी कहानी बना रहे हैं।

बहू के पक्ष में गया फैसला

बहू के पक्ष में गया फैसला

रानी देवी और सलमान खान की शादी की तस्वीर देखकर पैरवी कर रहे वकील और न्यायाधीश चौंक गए। फोटो में बैकुंठपुर क्षेत्र की महिला की शादी फिल्म स्टार सलमान खान से होना दिखाया गया था। कोर्ट ने तस्वीर को झूठा माना। फैसला अभी बहू के पक्ष में आया है। कुटुम्ब न्यायालय ने बहू को सारे अधिकार देने के लिए कहा है। बहू के ससुराल वालों ने बैकुंठपुर कुटुम्ब न्यायालय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है। ससुराल वालों ने कोर्ट में यह तक कहा कि उनके बेटे से बहू का कभी भी कोई वास्ता नहीं रहा है।

Recommended Video

छत्तीसगढ़ में गुजारा भत्ता मांगने पर भड़का पति, पहले महिला को पीटा फिर दिया तीन तलाक

इस महिला को रिश्तेदार-दोस्त कहने लगे, 'हमें क्यों भेज रही हो अश्लील वीडियो, जानिए पूरा मामला

Comments
English summary
salman khan and rani devi marriage False Photo presented in Court Bilaspur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X