कार सिखाने के बहाने 16 साल की लड़की से रेप करता रहा शख्स, सहेली से बात करने पर हुआ खुलासा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां 36 साल के शख्स ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप किया। किशोरी के परिजनों ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि रेप की घटना को आरोपित ने अपनी कार में अंजाम दिया । वह पीड़िता को कार सिखाने के लिए अपने साथ लेकर जाता था। पुलिस ने इस मामले में आरंग के रहने वाले आरोपित पारस चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पारस का पीड़िता के परिजनों से पांच साल पुराना पारिवारिक संबंध है। आरोपित उनके घर आता-जाता रहता था।

नाबालिग का परिवार भी पारस पर भरोसा करता था। पारस आरंग से अपने रेत की ठेकेदारी के काम के सिलसिले में आया करता था। पारस कुछ महीने पहले अपने परिचितों के घर खमतराई अपने कार से आया हुआ था। जब लौटने लगा तो 16 वर्षीय पीड़िता ड्राइविंग सीट पर बैठकर खेलने लगा। पारस ने बातों-बातों में घर वालों से कह दिया कि वो लड़की को ड्राइविंग सिखा देगा।
भरोसे के चलते घर वालों ने इस बात के लिए हामी भर दी। इसी मौके का फायदा पारस ने उठाया। वह उसे अपने साथ ड्राइविंग सिखाने के लिए लेकर गया और सुनसान जगह पर वारदात कर दी। शातिर ने नाबालिग को धमकाया और कहा कि किसी से कुछ ना कहे। ऐसा दो-तीन बार हुआ। उसने घर वालों को डर से कुछ नहीं कहा।
अंकल की करतूत की पोल ऐसे खुली
नाबालिग पारस को अंकल कहा करती थी। पारस के धमकाने की वजह से उसने घरवालों को कुछ नहीं बताया। सब कुछ चुपचाप सहती रही। पुलिस के मुताबिक हाल ही में इस बारे में कुछ बातें अपनी सहेली से फोन पर कर रही थी। लड़की की मां ने कुछ सुन लिया फिर उसने पूछताछ शुरू की। बेटी कुछ भी बताने से डर रही थी। बार-बार पूछने पर उनसे मां को सारी बात बताई, फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा।