बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिन में जिसे सब समझते थे पागल, वो रात को नंगे पांव घरों में घुसकर करता था ऐसा काम

Google Oneindia News

बीकानेर। जिले के गंगाशहर शहर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों को लेकर गंगाशाहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी सलीम खान को गिरफ्तार किया है। इस अकेले पर बीकानेर जिले में करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।

thief arrested by gangashahar police in Bikaner

गंगाशहर थाने के सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा तथा सदर सीओ भोजराज सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया था। इसमें एएसआइ ईश्वर सिंह, हैड कांस्टेबल रामकरण, कांस्टेबल प्रवीण, विनोद तथा बाबूलाल शामिल थे। पुलिस टीम ने गंगाशहर में हुई चोरियों के बाद से ही संदिग्ध गतिविधियां करने वाले लोगों पर निगरानी शुरू कर दी थी।

<strong>नवविवाहिता को भगाकर ले जा रहा था युवक, महिला के परिजनों ने रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से पीटा</strong>नवविवाहिता को भगाकर ले जा रहा था युवक, महिला के परिजनों ने रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से पीटा

जहांं कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आरोपी रानीसर बास निवासी सलीम उर्फ बड़ा खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में गलियों में घूमकर सूने मकान की रैकी करता था। फिर रात को टैक्सी किराए पर लेकर आता और माल चोरी करके उसमें भरकर ले जाता।

आरोपी नंगे पांव ही सूने मकानों में घुसता और उनके ताले व खिड़कियां तोड़कर अन्दर प्रवेश कर जाता। आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सुबह करीब चार बजे वापस घरों से लौट जाता। बिजारणिया ने बताया कि पुलिस की पकड़ में आए आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जिसको तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पागलों की तरह रहता था

आरोपी सलीम खान को ज्यादातर लोग पागल समझते थे। वह मैले कपड़े पहनता। नंगे पांव घूमता। दाढी नहीं बनाकर रखता था। ऐसे में सबको लगता था यह तो पागल चोरी नहीं कर सकता। बाद उस पर नजर रखनी शुरू की गई तो कई जगह उसकी गतिविधि संदिग्ध नजर आई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की पकड़ में आने पर पता चला कि वह बहुत शातिर है। किराए पर टैक्सी लेकर रात को चोरियां करता था।

<strong>बाबा ने कहा-'सुबह 10.15 बजे छोडूंगा शरीर', दोपहर तक नहीं मरे तो बेकाबू भीड़ ने जान लेने के लिए किया पथराव</strong>बाबा ने कहा-'सुबह 10.15 बजे छोडूंगा शरीर', दोपहर तक नहीं मरे तो बेकाबू भीड़ ने जान लेने के लिए किया पथराव

Comments
English summary
thief arrested by gangashahar police in Bikaner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X