बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bikaner Accident Video : वो दर्दनाक हादसा जो पूरे शेखावाटी को रुला गया, पति-पत्नी समेत 7 की मौत

Google Oneindia News

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हुआ सड़क हादसा शेखावाटी को कभी नहीं भूलने वाला गम दे गया। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जो शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे। जीप चालक के अलावा अन्य सभी छह मृतक आपस में रिश्तेदार थे।

seven people died in bikaner Bus jeep accident

बीकानेर जिले के देशनोक व पलाना के बीच बस व जीप में हुई भिड़ंत में दस अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हादसे में मरने वालों में 3 पुरुष व 4 महिलाएं हैं। हादसा इतना भयंकर था कि छह लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, वहीं एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

पति का तर्क: 'शादी में करवा रखा था मेकअप, रियल में पत्नी है सांवली-बेडौल, चाहिए तलाक'पति का तर्क: 'शादी में करवा रखा था मेकअप, रियल में पत्नी है सांवली-बेडौल, चाहिए तलाक'

बीकानेर के पीबीएम पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल लक्ष्मण के अनुसार शेखावाटी के ये लोग जीप में सवार होकर देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में ओरण फेरी लगाने आए थे। देशनोक व पलाना के बीच हादसा हो गया। हादसे में दो गाड़ियों में सवार लोगों के अलावा एक मोटरसाइकिल सवार श्यामसुन्दर भी चपेट में आ गया।

seven people died in bikaner Bus jeep accident


बीकानेर हादसे में इनकी हुई मौत

बीकानेर हादसे के मृतकों में झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ उपखंड के गांव काकोड़ा निवासी मिंटू कंवर पत्नी इंद्र सिंह व बबलू कंवर पत्नी सत्यनारायण, चूरू जिले के रतनगढ़ उपखंड के गांव खठावता निवासी करणीसिंह पुत्र रामसिंह, श्रवण कुमार पुत्र ब्रजलाल शर्मा, श्रवणसिंह पुत्र किसन सिंह, मीना कंवर पत्नी करणी सिंह व सीकर जिले के फतेहपुर उपखंड के गांव बागड़ोता निवासी शायर कंवर पत्नी लक्ष्मण सिंह शामिल थे।

मंत्री ने पूछी कुशलक्षेम

बीकानेर हादसे में कंचन पुत्री श्रवणसिंह, सुमन कंवर पत्नी श्रवणसिंह व पवर्त सिंह पुत्र डालसिंह घायलावस्था में उपचाराधीन हैं। मृतक करणी सिंह व मीना कंवर पति-पत्नी थे। वहीं, शायर कंवर करणी सिंह की बहन थी। राजस्थान सरकार के मंत्री बीडी कल्ला ने अस्पताल जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा राशि देने की घोषणा की।

Comments
English summary
seven people died in bikaner Bus jeep accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X