IPS ममता बिश्नोई के इकलौते भाई की गोली लगने से मौत, बीकानेर में घर पर इस हाल में पड़ा मिला शव
बीकानेर। राजस्थान की आईपीएस ममता बिश्नोई के छोटे भाई सुनील बिश्नोई की गोली लगने से मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार रात को बीकानेर की वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित अपने घर में मिला है। प्रथम दृष्तया मामला आत्महत्या का लग रहा है, मगर आत्महत्या के कारणाों का पता नहीं चल पाया है।

गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य कमरे की तरफ दौड़े तो कमरे में लहूलुहान अवस्था में उसका शव पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी जोश मोहन, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।
बीकानेर के नयाशहर कार्यवाहक एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि आईपीएस ममता बिश्नोई का छोटा भाई सुनील बिश्नोई उर्फ राजकुमार बिश्नोई बीकानेर की वैद्य मघाराम कॉलोनी में परिवार सहित रहता था। शुरुआती जांच में यही लग रहा है कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे उसने घर के कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुनील ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारी है। घटना के समय घर पर सुशील की मां, भाभी व उनके बच्चे मौजूद थे।
READ : 8वीं पास लोग जयपुर में बैठकर अमेरिका-चीन वालों से यूं कर रहे थे ठगी, 19 लाख जब्त
गौरतलब है कि सुनील दो बहनों का इकलौता भाई था। वहीं लंबे समय से वैद्य मघाराम कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। सुशील की पत्नी आरपीएस की तैयारी कर रही है। सुशील की बहन आईपीएस ममता राहुल बिश्नोई बीकानेर में एसीबी पुलिस अधीक्षक के पद पर रही थीं। यहां से उनका तबादला अजमेर जीआरपी एसपी पद पर हो गया। हाल ही में हुए तबादले में ममता को जोधपुर जीआरपी लगया गया है। ममता के पति आईपीएस राहुल बाहरठ जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!