बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीकानेर में चौंकाने वाली घटना, जमीन में समा गया खेत, देखें 25 फीट गहरे गड्ढे का यह VIDEO वायरल

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सालासर गांव में एक हैरतअंगेज भौगोलिक घटना की हुई है, जिसे देख हर कोई हैरान है। घटना के पीछे वजह पूरे जिले में पहेली बनी हुई। यहां एक खेत जमीन में समा गया। अपने आप मिट्टी धंसने लगी और देखते ही देखते 20-25 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस अजीब घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

बीकानेर के सालासर गांव में धंसी जमीन

बीकानेर के सालासर गांव में धंसी जमीन

जानकारी के अनुसार सालासर गांव में रेलवे पटरियों के पास स्थित एक किसान के खेत में मंगलवार सुबह करीब दस अचानक मिट्टी धंसने लगी। इसका पता लगने पर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग वहां एकत्रित हो गए। लोगों की आंखों के सामने ही वहां एक बड़ा गड्ढा हो गया, जो करीब 25 फीट गहरा था। उसमें मिट्टी कैसे समाई यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।

 जांच में सामने आएंगे कारण-पटवारी

जांच में सामने आएंगे कारण-पटवारी

पटवारी शंकर लाल जाखड़ ने बताया कि गांव सालासर भौगोलिग घटना हुई है। जमीन में अपने आप गहरा गड्ढा बना है जबकि क्षेत्र में भूकंप जैसी कोई घटना भी रिकॉर्ड नहीं हुई है। इस संबंध में अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। किसी टीम की विशेष जांच में ही इस घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकता है।

 3 साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना

3 साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना

यहां पर जमीन धंसने की यह कोई पहली घटना नहीं है। करीब तीन साल भी इसी तरह से यहीं पर जमीन धंस गई थी। उस समय यहां सौ गुणा सौ का करीब 60 फीट गहरा गड्ढा बना था, जिसे बाद में खेत मालिक ने अपने स्तर पर से भरवा दिया था। उस समय भी कई टीमों ने इस अजीब घटना की जांच की थी, मगर कोई नतीजा नहीं निकला था और अब फिर वैसी ही घटना हो गई।

 भूभर्ग का पानी हो गया था मीठा

भूभर्ग का पानी हो गया था मीठा


बीकानेर का यह इलाका रेगिस्तानी क्षेत्र है। तीन पहले तक यहां के भूजल खारा था, मगर जमीन धंसने वाली घटना के बाद यहां के हैंडपंप और अन्य भूजल स्रोतों से मीठा पानी आने लगा था, जो ग्रामीणों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। इसके बाद से यहां पर मूंगफली की पैदावार भी जबरदस्त होने लगी है।

Dev chaudhary IAS : कहानी बॉर्डर इलाके के लड़के की जो 3 बार फेल होने के बाद बना आईएएसDev chaudhary IAS : कहानी बॉर्डर इलाके के लड़के की जो 3 बार फेल होने के बाद बना आईएएस

Comments
English summary
Geographical event in Salasar Village of Bikaner Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X