बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीकानेर में धरती फटी, देखिए खेत में दरार का वीडियो, ढाई माह में दूसरी अजीब घटना

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में अचानक धरती फट गई। देखते ही देखते एक खेत में गहरा गड्ढा होने के साथ-साथ लम्बी दरार हो गई। इस अजीब भौगोलिक घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए। जमीन फटने की वजह का पता नहीं चला है। फिलहाल बीकानेर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों ने घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी है।

Recommended Video

बीकानेर में धरती फटी, देखिए खेत में दरार का वीडियो, ढाई माह में दूसरी अजीब घटना
बीकानेर के खिलेरिया गांव की घटना

बीकानेर के खिलेरिया गांव की घटना

जानकारी के अनुसार शनिवार को बीकानेर व आस-पास के इलाके में जोरदार बारिश हुई। इसी दौरान जिले की लूणकरणसर तहसील मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित गांव खिलेरिया से यह चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अच्छी बारिश के बाद ग्रामीण खेतों की ओर गए थे। खेत में ग्रामीणों को एक खेत में लम्बी दरार देखी। पास जाकर देखने पर एक जगह जमीन में करीब 6 फीट गहरा गड्ढा भी दिखाई दिया। इस गड्ढे के दोनों तरफ करीब 50 फीट की दूरी तक जमीन में दरार थी। गड्ढे में जमीन का एक बड़ा हिस्सा धंसा हुआ था।

 पहले भी धंसी जमीन

पहले भी धंसी जमीन

बीकानेर जिले में इस तरह की भौगोलिक घटना महज ढाई माह में दूसरी है। इससे पहले 8 मई को बीकानेर जिले के गांव सालासर में जमीन धंसने की घटना हुई थी। सालासर गांव में रेलवे पटरियों के पास स्थित एक किसान के खेत में अचानक मिट्टी धंसने लगी। इसका पता लगने पर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग वहां एकत्रित हो गए। लोगों की आंखों के सामने ही वहां एक बड़ा गोल गड्ढा हो गया, जो करीब 25 फीट गहरा था। उसमें मिट्टी कैसे समाई यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।

हरियाणा में भी हुई ऐसी घटना

हरियाणा में भी हुई ऐसी घटना

बीकानेर जैसी घटना हाल ही हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में नारनौल के पास भी हुई है। यहां अटेली-खंड के गांव खेड़ी कांटी में सोमेश्वर मंदिर के पास से लेकर करीब तीन किलोमीटर की लंबाई यह रहस्यमय घटना घटी है। कहीं खेतों में खड़ी फसल तो कहीं खाली पड़े खेत जमीन फटने से दो हिस्सों में बंट गए। जमीन फटने से बने बड़े नाले के आकार के दृश्य को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यहां भी इस अजीब भौगोलिक घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है।

 यह प्राकृतिक आपदा के संकेत या कुछ और?

यह प्राकृतिक आपदा के संकेत या कुछ और?

जमीन फटने के बाद नारनौल के लोगों में चर्चा रही कि हो सकता है ऐसा कोई पाइपलाइन डालने के चलते हुआ हो। मगर, रातों-रात ऐसा कैसे हो सकता है? देखने पर यह साफ लग रहा है कि ऐसी संरचना तो धरती फटने पर होती है। ऐसे में इसे प्राकृतिक आपदा के तौर पर देखा जा रहा है। बुजुर्ग बोले- राम जाने ये क्या हुआ। गांव के लड़के इस तिरेल को मोबाइल के कैमरों कैद कर रहे हैं।

बीकानेर में चौंकाने वाली घटना, जमीन में समा गया खेत, देखें 25 फीट गहरे गड्ढे का यह VIDEO वायरलबीकानेर में चौंकाने वाली घटना, जमीन में समा गया खेत, देखें 25 फीट गहरे गड्ढे का यह VIDEO वायरल

Comments
English summary
geographical event in Khilaria village of Bikaner Watch Land Cracked Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X