बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीकानेर की महिलाएं चलाएंगी पिंक ऑटो रिक्शा, नगर निगम दिलाएगा लोन, ट्रेनिंग व ड्राइविंग लाइसेंस

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर की सड़कों पर जल्द ही पिंक ऑटो रिक्शा दौड़ते नजर आएंगे। खास बात है कि ये पिंक ऑटो महिलाओं व लड़कियों के लिए होंगे। इनकी कमान भी महिलाओं के ही हाथ में होगी। यह सब बीकानेर नगर में संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत होगा।

पिंक ऑटो योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू

पिंक ऑटो योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू

बीकानेर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बताया कि महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पिंक ऑटो अब रफ़्तार पकड़ने लगा है। पिंक ऑटो योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन पत्र दीनदयाल सर्किल स्थित नगर निगम कार्यालय (उत्तर) के प्रथम तल पर दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अनुभाग में निशुल्क उपलब्ध हैं। कोरोना की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू होने के कारण शहर की हर महिला तक आवेदन पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवेदन पत्र नगर निगम की वेबसाइट www.bikanermc.org पर भी उपलब्ध करवाया गया है।

 पहले दिन दस महिलाओं ने किए आवेदन

पहले दिन दस महिलाओं ने किए आवेदन

राजपुरोहित ने बताया कि पहले दिन 10 महिलाओं के आवेदन पत्र जमा किए गए हैं। पिंक ऑटो योजना को लेकर शहर की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों में काफी महिलाओं द्वारा योजना के बारे में पूछताछ की गई है। कई अभिभावकों एवं स्कूल कॉलेजों के प्रधानाचार्यो द्वारा भी दूरभाष पर बात कर योजना की सराहना करते हुए कहा की पिंक ऑटो चलने से अभिभावकों में अपनी बच्चियों को स्कूल कॉलेज भेजते समय होने वाली असुरक्षा की भावना से निजात मिलेगी।

 अनुदानित दर पर मिलेगा ऋण

अनुदानित दर पर मिलेगा ऋण

योजना की जिला प्रबंधक नीलू भाटी ने बताया कि पिंक ऑटो योजना शुरू करने वाला बीकानेर शहर कोटा के बाद राजस्थान का दूसरा शहर है। पिंक ऑटो प्रोजेक्ट के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जायेगा। प्रत्येक स्वयं सहायता समूह में 10 महिलाएं होंगी। योजना के तहत पूर्व में बने हुए स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं भी इसका हिस्सा बन सकेंगी। इन महिलाओं को ऑटो रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए योजनांतर्गत 2 लाख रुपए का ऋण बैंकों के माध्यम से अनुदानित ब्याज दर 7 % पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

बीकानेर में धरती फटी, देखिए खेत में दरार का वीडियो, ढाई माह में दूसरी अजीब घटनाबीकानेर में धरती फटी, देखिए खेत में दरार का वीडियो, ढाई माह में दूसरी अजीब घटना

Comments
English summary
Bikaner women will run pink auto rickshaw, Municipal Corporation will provide training and driver's license
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X