बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिपाही ने SHO को दी सूचना-'पार्क में बैठे हैं लैला-मजनू', पुलिस आई और सिपाही को ही घसीटते हुए ले गई

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

Bikner News in Hindi, बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में पुलिस की दबंगई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस की दबंगई को एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें बीकानेर सदर थाना के हवलदार भवानी सिंह पर आबकारी पुलिस थाने के सिपाही को घसीटे हुए गाड़ी में डालकर ले जाने के आरोप लगे हैं।

<strong>BIKANER : पुलिस के सामने युवक ने अफसरों पर तान दी पिस्टल, बोला'माथे में उतार दूंगा सारी गोली', Video Viral</strong>BIKANER : पुलिस के सामने युवक ने अफसरों पर तान दी पिस्टल, बोला'माथे में उतार दूंगा सारी गोली', Video Viral

महात्मा गांधी पार्क का मामला

महात्मा गांधी पार्क का मामला

दरअसल, मामला 'लैला-मजनू' को लेकर है। आबकारी पुलिस थाना के एक सिपाही ने बीकानेर के सदर थानाधिकारी ऋषिराज को सूचना दी थी कि महात्मा गांधी पार्क में लैला मजनू बैठे हैं। उनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है। सूचना पर सदर थानाधिकारी ऋषिराज शेखावत ने पार्क में पुलिस जाब्ते को मौके पर भेजा। इस दौरान जाब्ते में मौजूद हवलदार भवानी सिंह ने गाँधी पार्क से लड़कियों को मौके से रवाना करके उनके घर भेज दिया और युवकों के साथ ही शिकायत करने वाले आबकारी सिपाही को भी मजनूं ही समझकर पकड़ लिया।

Alwar में फिर गैंगरेप : इस बार भीड़ ने 1 आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला, जानिए ये 2 आरोपी भी कैसे बचे​ जिंदा

सिपाही को गाड़ी में डालकर थाने ले आए

सिपाही को गाड़ी में डालकर थाने ले आए

इस दौरान आबकारी सिपाही ने अपने आपको आबकारी सिपाही का हवाला भी दिया, मगर सदर थाने के हवलदार भवानी सिंह ने अपनी दबंगाई दिखते हुए उसकी एक भी नहीं सुनी और सिपाही को गाड़ी में डालकर थाने ले आए। आबकारी सिपाही को मजनू समझकर बीकानेर सदर पुलिस थाने में लाने के बाद मामला बढ़ता देख और हवलदार भवानी सिंह की गलती को देखते हुए आबकारी सिपाही को छोड़ दिया और युवकों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ लिया।

<strong>VIDEO : जमीन में गड़ा सोना निकालने के लिए पुलिस-तहसीलदार ने JCB से खुदवाया खेत, जानिए निकला क्या फिर?</strong>VIDEO : जमीन में गड़ा सोना निकालने के लिए पुलिस-तहसीलदार ने JCB से खुदवाया खेत, जानिए निकला क्या फिर?

युवक के परिजनों को बुलाया और उनसे पूछताछ करेंगे

युवक के परिजनों को बुलाया और उनसे पूछताछ करेंगे

वहीं मामले को लेकर सदर थानाधिकारी ऋषिराज ने बताया कि आबकारी के सिपाही ने सुबह गाँधी पार्क में युवती युवती को लेकर शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर जाब्ते को मौके पर भेजा और वहां से दो युवक दीपक और जय नारायण को पकड़कर लाए हैं। दोनों युवक कॉलेज स्टूडेंट हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं। फिलहाल युवक के परिजनों को बुलाया और उनसे पूछताछ करेंगे।

Comments
English summary
Bikaner sadar Thana Police Misbehave with Excise constable
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X