बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीकानेर पुलिस वाले बन गए विधवा महिला के भाई, बेटी की शादी में गाजे-बाजे से पहुंचे भात भरने

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर पुलिस का सामाजिक सरोकारों से जुड़ा रूप एक बार फिर देखने को मिला है। बीकानेर पुलिस लाइन स्थित एमटीओ शाखा में अस्थाई कार्यरत एक विधवा महिला की बेटी की शादी में पुलिस ने भात भरके 1 लाख रुपए नकद, जेवरात, घेरलू सामान व कपड़ों की व्यवस्था की है।

नयना देवी को थी बेटी की शादी की चिंता

नयना देवी को थी बेटी की शादी की चिंता

बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि विधवा महिला नयना देवी अस्थाई रूप से पुलिस लाइन में काम करती है। चार बेटियों में बड़ी बेटी सुनीता की शादी को लेकर चिंतित होने का पता चलने पर उसकी मदद के लिए सभी पुलिसकर्मी आगे आए। 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी गाजे-बाजे के साथ पुलिस लाइन से रवाना होकर पुराने रोशनी स्थित नयना देवी के घर पहुंचकर उसकी बेटी सुनीता का मायरा भरा।

 बीकानेर पुलिस ने इससे पहले भी भरा था भात

बीकानेर पुलिस ने इससे पहले भी भरा था भात

इससे पहले नवम्बर 2019 में भी बीकानेर पुलिस के महिला थाना स्टाफ ने मैस में काम करने वाली महिला की दोहिती की शादी में मायरा भरा था। एक बार फिर पुलिस ने अनूठी पहल की है। वहीं, मायरे को लेकर नयना देवी का कहना है कि जिसका कोई नही होता उसका भगवान होता है। मेरी बेटी की शादी की चिंता मेरे इन सभी पुलिसकर्मियों भाइयों ने ले ली। मैंने कभी सोचा भी नहीं था।

 सुनीता के पिता की कई साल पहले मौत

सुनीता के पिता की कई साल पहले मौत

बता दें कि सुनीता के पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी। सुनीता चार बहनों में सबसे बड़ी है। नयना देवी ने मजदूरी कर चार बच्चियों का पालन पोषण किया। नयना देवी को सुनीता के विवाह की चिंता सता रही थी। एमटीओ तोलाराम को जब नयना देवी ने अपनी समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने अधिकारियों से सलाह कर शादी में सहयोग करने का निर्णय लिया।

 सुनीता की शादी 28 जनवरी की

सुनीता की शादी 28 जनवरी की

सुनीता की शादी कोलायत तहसील के निवासी रेखरणासर निवासी सरला देवी व भवरलाल चिनिया के बेटे प्रेम कुमार के साथ 28 जनवरी 2020 को हो रही है। बारात कोलायत से रवाना होकर पॉलिटेक्निक कॉलेज आएगी। बारात का स्वागत सत्कार से लेकर खाने पीने की व्यवस्था जनसहयोग से की गयी है।

राजस्थान : शादी समारोह में मेहमान बनकर घुसा चोर, लाखों की चोरी कर हुआ रफूचक्करराजस्थान : शादी समारोह में मेहमान बनकर घुसा चोर, लाखों की चोरी कर हुआ रफूचक्कर

Comments
English summary
Bikaner Police help a widow woman in her daughter Marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X