बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वायरल ऑडियो : इंस्पेक्टर धर्म पूनिया बोल रहा हूं, इस बार मैं चलाऊंगा गोली, जेल नहीं सीधा ऊपर भेजूंगा...

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

बीकानेर। अब तक आपने फिल्मों में ही पुलिस इंस्पेक्टर को अपराधियों व बदमाशों को धमकाते देखा और सुना होगा, मगर इन दिनों राजस्थान के बीकानेर में एक थानाधिकारी का कथित ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें थानाधिकारी हिस्ट्रीशीटर के भाई को ललकारते हुए कर रहे हैं कि 'मैं सीआई धर्म पूनिया बोल रहा हूं, हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टो को बोल देना शहर में आंतक मचाना बन्द करो। गरीब से क्यों दुश्मनी करते हो? मेरे इलाके में कुछ नहीं चलेगा। अब गोली मैं चलाऊंगा। जेल नहीं सीधे ऊपर भेजूंगा।

फायरिंग व आगजनी का मुकदमा दर्ज

फायरिंग व आगजनी का मुकदमा दर्ज

दरअसल, यह मामला 23 अगस्त का है। 23 अगस्त की रात को बांद्राबास निवासी इस्लाम भाटी के घर पर हमला हुआ था। इसको लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने बीकानेर के कोटगेट पुलिस थाने में भुट्टो का बास निवासी सलमान भुट्टो के खिलाफ़ फायरिंग व आगजनी का मुकदमा दर्ज करवाया था। कथित फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने की बात को लेकर हिस्ट्रीशीटर व बदमाशों ने कोटगेट पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर को फोन कर मुकदमा दर्ज नहीं करने को लेकर धमकाया था। इसके बाद कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया ने हिस्ट्रीशीटर के भाई मोहसीन को फ़ोन कर ललकार था। सीआई धर्म पूनिया का कहना है कि गरीब के घर फायरिंग कर उनको धमकाते हैं। आगजनी करते हैं। पुलिस कार्रवाई करती है तो पुलिस को भी धमकाते हैं। समलान के खिलाफ 307 के दो मुकदमे और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न पुलिस थानों में 48 मुकदमे दर्ज हैं।

 करीब 2 मिनट 9 सेकंड के इस कथित वायरल ऑडियो

करीब 2 मिनट 9 सेकंड के इस कथित वायरल ऑडियो

करीब 2 मिनट 9 सेकंड के इस कथित वायरल ऑडियो में थानाधिकारी पूनिया बोल रहे हैं कि 'मेरे थाने के सब इंसपेक्टर को धमका रहे हो। आप ही जिओगे क्या इस शहर में? आपने सब इसंपेक्टर को फोन कैसे कर दिया कि झूठा मुकदमा मत कर लेना? फायर तुम करते हो आकर। अब मैं कह रहा हूं धर्म पूनिया। कोटगेट थाने के फोन से। दूसरी बार उस गरीब के घर पर फायर किया है तुने। पूनिया आगे कहते हैं कि फायर करना मुझे भी आता है। जांच करानी है तो उसे लाकर पेश करो। जांच कर लेंगे। भागते क्यों फिर रहे हो? शहर में आंतक मचाना बंद करो। गरीब से क्या दुश्मनी है? उसके घर पर दो बार फायरिंग कर चुके हो। पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। कोई आदमी थोड़ा पैसा कमाने लग जाता है तो तुम्हें उससे मुफ्त का पैसा चाहिए। मेरे इलाके का कोई आदमी पैसा नहीं देगा।

अब मैं धर्म पूनिया तफ्तीश करूंगा

अब मैं धर्म पूनिया तफ्तीश करूंगा

पूनिया ने यह भी कहा कि सलमान भुट्टे को कह देना कि धर्म पूनिया का फोन आया था अब गोली मुझे भी चलानी आती है। अब मैं बताऊंगा गोली कैसे चलती है? अब मैं धर्म पूनिया तफ्तीश करूंगा और गोली मैं चलाऊंगा। गरीब के घर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग कर दी। दो मुकदमे 307 में मामले दर्ज कर लिए हैं। अब सलमान भुट्टो जेल भी नहीं जाएगा। कहीं नहीं जाएगा। सीधा ऊपर जाएगा। अब मैं कह रहा हूं ऊपर जाएगा। अब आना मेरे इलाके में उसे बोलना।

23 अगस्त 2020 की रात को जानलेवा हमला

23 अगस्त 2020 की रात को जानलेवा हमला

बता दें कि 23 अगस्त 2020 की रात को बांद्रा बास निवासी इस्लाम पुत्र मोजुदीन भाटी के घर पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित ने इसे लेकर कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि भुट्टो का बास निवासी सलमान भुट्टो से उसकी रंजिश है। सलमान ने 12 जुलाई को साजिद पंवार, सलमान पंवार, विशाल तंवर, इरफान कायमखानी से मुझ से जानलेवा हमला कराया। घर पर फायरिंग करवाई थी, जिसका मामला कोटगेट थाने में दर्ज है।

 पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी

पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी

उक्त मामले में सलमान के पक्ष में बयान नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रात करीब दो बजे कुचीलपुरा निवासी इरफान कायमखानी पेट्रोल लेकर घर पर आया। उसने घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। वह बाहर आया तो उस पर पिस्तौल से दो फायर किए। उसके साथ एक अन्य और व्यक्ति भी था। इस दौरान सलमान भुट्टा भी था, जो दूर मोटरसाइकिल पर खड़ा था।

लव मैरिज के बाद पति के दोस्त पर आया दिल, एक रात उसके साथ जमकर पी दारू, फिर...<br/>लव मैरिज के बाद पति के दोस्त पर आया दिल, एक रात उसके साथ जमकर पी दारू, फिर...

Comments
English summary
Audio of Bikaner Colgate police station CI Dharma Punia's conversation with criminal goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X