बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विंग कमांडर 'अभिनंदन' ने आतंकी 'मसूद अजहर' को किया गिरफ्तार, PAK से बीकानेर लाकर खूब मारे किक!

Google Oneindia News


Bikaner News, बीकानेर। पुलवामा हमले के बदले में 26 फरवरी को की गई एयर स्ट्राइक और भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से सकुशल वतन वापसी का असर इस बार की होली पर भी देखने को मिल रहा है । शायद यही वजह है कि बीकानेर की होली 2019 की हंसी-ठिठोली में भी विंग कमांडर अभिनंदन (wing commander abhinandan In Bikaner Holi) छा गए।

विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक फागणिया फुटबाल मैच

विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक फागणिया फुटबाल मैच

दरअसल, राजस्थान के बीकानेर में होली (Bikaner Holi) के मौके पर धरणीधर खेल मैदान में होली के विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक फागणिया फुटबाल मैच का आयोजन हुआ। धरणीधर खेल मैदान में आयोजित 20वें फागणिया फुटबाल मैच में बच्चों से बुजुर्गों तक 60 से अधिक देवी-देवता, नेताओं, फिल्म जगत के कलाकारों खिलाड़ियों ने विभिन्न रूप धारण कर फुटबाल मैच खेला। वहीं इस बार फुटबाल मैच में अभिनंदन काफी चर्चा में रहा। साथ ही भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के आतंकी कैम्पों पर की गई एयर स्ट्राइक (AIR STRIKE) से जुड़े किरदार भी शामिल हुए।

VIDEO : अभिनंदन की रिहाई पर क्या चाहती थी पाक जनता, पाकिस्तान से लौटे लोगों ने बताया कड़वा सचVIDEO : अभिनंदन की रिहाई पर क्या चाहती थी पाक जनता, पाकिस्तान से लौटे लोगों ने बताया कड़वा सच

मैच में जनता के सामने किया पेश

मैच में जनता के सामने किया पेश

होली पर हो रहे फुटबाल मैच में एयरफोर्स के जाबाज अभिनन्दन ने आतंकवादी मसूद अजहर को पाकिस्तान से गिरफ्तार कर मैच में जनता के सामने पेश किया तथा आत्मसमर्पण करवाया। इसके साक्षी भगवान शिव, राहुल गांधी, वसुन्धरा तथा कई फिल्म सितारे प्रियंका चौपड़ा, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट तथा दर्शक रहे। मैच के दौरान अभिनंदन बने कलाकार की ओर से आतंकी मसूद अजहर के मुखौटाधारी को किक मारने पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। छह युवा भारतीय सेना के जवानों का रूप धारण कर फुटबॉल खेलने पहुंचे।

वसुंधरा राजे की टीम हारी

वसुंधरा राजे की टीम हारी

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अनूठे फुटबॉल मैच में स्वांग बनी महिलाओं की टीम थी। वहीं दूसरी ओर स्वांग बने पुररुषों की टीम थी। इस मैच में विशेष विमान से जाबाज अभिनन्दन तथा मसूद अजहर पाकिस्तान से सीधे मैच में आए। पुरूष बने स्वांग की टीम ने भगवान शिव के नेतृत्व में वसुन्धरा राजे की महिला टीम को 5-3 से हराकर विजय प्राप्त की।

युवकों के लटके-झटकों ने भी खूब तालियां बटोरी

युवकों के लटके-झटकों ने भी खूब तालियां बटोरी

वहीं बीकानेर की होली के इस खेल में पारम्परिक रूप धारण करने वालों में दूल्हा-दुल्हन, पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा, साईं बाबा, भगवान महादेव, विवादित संत राम-रहीम के चरित्र भी नजर आए। कन्हैया लाल रंगा ने विचित्र रूप धारण कर निर्णायक की भूमिका निभाई। महिलाओं की आधुनिक वेशभूषा धारण किए युवकों के लटके-झटकों ने भी खूब तालियां बटोरी।

मलिंगा भी काफी चर्चा में रहे

मलिंगा भी काफी चर्चा में रहे

इस फूटबाल मैच में शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देने वाला रैफरी, छतरीवाली मेम, विंग कमांडर अभिनंदन, बांका राजपूत, कैटरीना कैफ, जूनियर अभिनंदन, भगवान शिव, सांई बाबा, वसुंधरा राजे, मार खां, प्रियंका चौपड़ा, राजस्थानी युवक, राहुल गांधी, पाेपट, आलिया भट्‌ट, दीपिका पादुकोण, रविन्द नाथ टैगोर, कुंवारा बीन, फौजी, मलिंगा भी काफी चर्चा में रहे।

Comments
English summary
Abhinandan and terrorist masood azhar role play in Bikaner Holi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X