बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्‍थान: 8 बच्‍चों की दर्दनाक मौत, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख

Google Oneindia News

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर और झुंझुनू मूं हुए एक दर्दनाक हादसे में आठ बच्‍चों की जान चली गई। घटना शन‍िवार और रविवार की है। झुंझुनूं में शनिवार शाम को मिट्टी ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। वहीं, बीकानेर में रविवार को खेलते-खेलते बच्‍चे घर के आंगन में रखी अनाज की टंकी में बैठ गए और टंकी का ढक्‍कन बंद हो गया। दम घुटने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। इन घटनाओं पर पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उन्‍होंने ट्वीट क‍िया, 'हिमतासर गांव, नापासर (बीकानेर) एवं चिराना गांव, उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में खेलते समय हुए हादसों में आठ बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।'

Recommended Video

Rajasthan में दर्दनाक हादसा खेल-खेल में 8 बच्चों की Death, CM गहलोत ने जताया दुख | वनइंडिया हिंदी
8 children lost life after falling inside grain storage container in Bikaner rajasthan

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के चिराना गांव और बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र के हिमतासर गांव की घटना है। झुंझुनूं में शनिवार शाम को मिट्टी ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि चार बच्चे मिट्टी के टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी ढह जाने से चारों बच्चे उसमें दब गए। उन्होंने बताया कि चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र के हिमतासर गांव में पांच बच्‍चे खेलते-खेलते अनाज की टंकी में बैठ गए और टंकी का ढक्कन बंद हो गया। इससे सभी बच्चे अंदर फंस गए। बताया गया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य खेत में काम करने गए हुए थे। बच्‍चे चीखते-च‍िल्‍लाते रहे, लेकिन कि‍सी तक उनकी आवाज नहीं पहुंच सकी। टंकी में काफी देर तक बंद रहने से पांचों बच्‍चों की दम घुटने से मौत हो गई। परिवार के वापस लौटे तो बच्‍चे अनाज की टंकी में पड़े म‍िले। आनन-फानन में पांचों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। घटना से पूरे गांव में मातम और सन्नाटा पसर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नापासर थाना पुलिस ने पांचों बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें अस्पताल भि‍जवाया। सोमवार को शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद सभी के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

3 बार फेल हुई स्‍पाइसजेट की लैंडिंग, एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमान, रो पड़े यात्री3 बार फेल हुई स्‍पाइसजेट की लैंडिंग, एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमान, रो पड़े यात्री

Comments
English summary
8 children lost life after falling inside grain storage container in Bikaner rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X