बिजनौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुणे की महिला बनी फर्जी IAS, यूपी पुलिस पर ठीक से नहीं झाड़ पाई रौब तो पकड़ी गई

Google Oneindia News

Bijnor news, बिजनौर। यूपी के बिजनौर पुलिस ने एक फर्जी महिला IAS अफसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस महिला अफसर के साथ एक ड्राइवर था जोकि फरार हो गया है। पुलिस ने इनके पास से एक गाड़ी पकड़ी है जिसपर भारत सरकार की तख्ती लगी हुई थी। साथ ही साथ मंत्रालय का एक फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ है। ये महिला जिले के अफसरों पर रौब दिखाया करती थी और जनता को ठगने का काम करती थी।

महिला के पास मिला फर्जी आईकार्ड

महिला के पास मिला फर्जी आईकार्ड

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस के हिरासत में खड़ी ये महिला बहुत ही शातिर है और बड़े स्तर की ठगी करने में इस फर्जी अफसर को महारत हासिल है। इस महिला का नाम है मिनाज शेख उर्फ आसमा शेख पटेल उर्फ मिनाज मुर्तजा शेख जोकि पुणे महाराष्ट्र की रहने वाली है। ये महिला अफसर मिनाज शेख अपने को भारत सरकार के मंत्रालय महिला एवम बाल विकास की अफसर बताकर जिले भर में ठगी करने का काम करती थी। इस फर्जी IAS अफसर की ठगी करने का तरीका सुनकर आप चौंक ही नहीं जाओगे बल्कि हैरत में पड़ जाएंगे।

पुलिस पर झाड़ती थी रौब

पुलिस पर झाड़ती थी रौब

मिनाज शेख फर्जी अफसर जब दिल्ली से बीजनोर के लिए चलती थी तो बाकायदा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जिले के डीएम और एसपी को फोन आता था और इनके जिले में पहुंचने से पहले जिले की पुलिस बकायदा प्रोटोकॉल से इनको सम्मान से जिले में प्रवेश कराया जाता। इतना ही नहीं ये फर्जी अफसर जिस थाना इलाके के किसी भी गांव में जाती थी तो बाकायदा उस थाने के थानेदार की कुर्सी पर बैठ कर पुलिस पर रौब झाड़ती थी उसके बाद गांव में जाकर जांच के नाम पर ठगी करती थी।

पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने भेजा जेल

ये फर्जी महिला अफसर मिनाज शेख पहले तो हल्दौर थाने में गई और वहां की पुलिस पर रौब गालिब किया उसके बाद थाने से अपने साथ एक दरोगा और 2 सिपाहियों को अपने साथ लिया और सियोहारा थाना इलाके के गांव सद्दोबर और हल्दौर थाना के गांव शाहनगर में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी जांच करने गयी थी। उसके बाद इस फर्जी अफसर ने पीड़ितों से ही ठगी भी की है। जैसे ही पुलिस का महिला पर शक हुआ तो उसे हाल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें: खो गया प्यारा तोता, मालकिन ने खोजने वाले को 20000 देने का किया ऐलान

Comments
English summary
fake ias office women arrested by police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X