बिजनौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सलमान के बीइंग हयूमन फाउंडेशन के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

Google Oneindia News

Bijnor News, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी कि सलमान खान के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद बिजनौर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल टीम ने फर्जीवाड़ा करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ठगों ने शो के टिकट की कीमत 750 रुपये से 2500 रुपये तक रखी गई थी। वह डाकघर के जरिए और ऑनलाइन भी टिकटों को बेच रहे थे।

पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने किया खुलासा

एसपी संजीव त्यागी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने धामपुर की रानीबाग कॉलोनी निवासी हेमंत और शेरकोट थाने के तीपर जोत निवासी रविंद्र को गिरफ्तार किया। उनसे एक मोबाइल, पम्फलेट में दर्शाया बीएसएनएल का एक सिम, पांच वीआईपी पास और फर्जी शो के 100 पम्फलेट बरामद किए। गैंग का मास्टर माइंड मुरादाबाद के मझौला थाना क्षेत्र के मझौली निवासी अभिषेक फरार है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है। पकड़े गए दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि अभिषेक के साथ मिलकर उन दोनों ने सलमान खान के फर्जी शो के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा कमाने के लिए यह काम किया था।

कैसे हुआ खुलासा

फर्जी कार्यक्रम के बारे में अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद खुद सलमान ने ट्वीट किया था। सलमान ने ट्विटर पर ऐसे किसी शो से इन्कार किया। सलमान खान के ट्वीट पर डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और इस खेल में शामिल युवकों की तलाश में जुट गई।

अभिषेक मुरादाबाद में करा चुका है कार्यक्रम

अभिषेक मुरादाबाद में करा चुका है कार्यक्रम

पुलिस के मुताबिक इस पूरे फर्जीवाडे़ का मास्टर माइंड फरार मुरादाबाद का अभिषेक है। अभिषेक मुरादाबाद में सलमान खान का एक कार्यक्रम करा चुका है। देहरादून में भी पिछले साल सलमान खान के नाम पर ऐसा फर्जीवाड़ा होने की बात सामने आ रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि देहरादून के फर्जीवाड़े में भी ये लोग तो शामिल नहीं थे।

यह था मामला

पिछले कई दिनों से बीईंग ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से अभिनेता सलमान खान के चार मई को बिजनौर में किरतपुर रोड पर लाइव शो कराने के पोस्टर लगवाए जा रहे थे। सलमान खान के अलावा गायक गुरु रंधावा, नेहा कक्कड़, अरमान मलिक और अमोल मलिक के आने की भी बात कही गई थी। बता दें कि कार्यक्रम के लिए अलग-अलग श्रेणी के टिकट रखे गए थे।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
Bijnor police arrested two people cheating in name of salman khan show
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X