बिजनौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिजनौर: दो सगे भाइयों की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी अंकित ने बताई ये वजह

Google Oneindia News

बिजनौर। 14 जनवरी को बिजनौर जिले के बांकपुर गांव में दो भाइयों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। दोनों भाइयों की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शुभम और आशीष की हत्या में गांव के ही अंकित और उसके साथी सलमान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए अंकित ने पुलिस पूछताछ में जो वजह बताई वो काफी हैरान करने वाली थी। अंकित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी से आशीष के अवैध संबंध थे। इसलिए उसने प्लानिंग के तहत दोनों भाइयों की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून में सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।

अंकित को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

अंकित को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बिजनौर कोतवाली देहात थाने के बांकपुर गांव निवासी देवेंद्र का बड़ा पुत्र शुभम और छोटा पुत्र आशीष रविवार की शाम लापता हो गए थे। मंगलवार को दोनों के शव गांव गंगावाला में गन्ने के खेत से मिले थे। वारदात का पता चलने के बाद गांव का अंकित पुत्र सुभाष व सलमान लापता थे। पुलिस ने रात में ही सलमान को मंडावली से दबोचा और आरोपी अंकित को मेरठ की सदर बाजार पुलिस ने पकड़ लिया। अंकित को कोतवाली देहात पुलिस के हवाले कर दिया। अंकित दिल्ली भागने की फिराक में था। पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोहरे हत्याकांड का पूरा राज उगल दिया।

प्लांनिग के तहत दिया था घटना को अंजाम

प्लांनिग के तहत दिया था घटना को अंजाम

अंकित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शराब और चिकन का जंगल में पहले से इंतजाम कर रखा था। पार्टी देने के बहाने शुभम को अंकित अपनी बाइक पर बैठाकर जंगल ले गया। वहां सलमान पहले से मौजूद था। अंकित ने शुभम से आशीष को भी दावत में शामिल होने के लिए बुला लिया। दोनों भाइयों को शराब पिलाई। नशे में होने पर दोनों भाइयों के सिर पर अंकित ने फावड़े से प्रहार किए, जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके बाद अंकित दोनों शवों को नलकूप पर छोड़कर घर आ गया। इसके बाद आरोपी अंकित रात में करीब 11 बजे दवाई लेने के बहाने अपने घर से कार लेकर निकला। दोनों शवों को कार में डालकर गंगावाला के जंगल में फेंका और आराम से घर आकर सो गया।

बीमार बताया आरोपी अंकित

बीमार बताया आरोपी अंकित

पुलिस के मुताबिक, पिछले दस सालों से अंकित को मधुमेह की बीमारी है। साथ ही वह मानसिक रोगी भी है। आशीष अंकित की पत्नी के पास उठता बैठता था। अंकित को शक था कि उसकी पत्नी से आशीष के अनैतिक संबंध है। इसी कारण पत्नी अंकित को तवज्जो नहीं देती। उसने दोनों भाइयों को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। दोनों भाइयों को पार्टी के बहाने बुलाकर मार डाला। हालांकि अंकित दोहरे हत्याकांड को अकेला अंजाम देने की बात कर रहा है पर पुलिस मान रही है कि सलमान भी उसके साथ हत्या में शामिल था।

Comments
English summary
Bijnor police arrested two killers for revealing double murder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X