बिजनौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साक्षी मिश्रा के बाद वायरल हुआ अनुराधा का VIDEO, परिवार से जान का खतरा बता कोर्ट से मांगी सुरक्षा

Google Oneindia News

बिजनौर। बरेली की साक्षी मिश्रा के बाद अब बिजनौर की अनुराधा सिंह का वीडियो वायरल हुआ है। अनुराधा ने बालिग होते हुए एक गैर धर्म के युवक दानिश हुसैन से शादी की, लेकिन अनुराधा के परिवार को यह रिश्ता किसी कीमत पर मंजूर नहीं था, उन्होंने दानिश के खिलाफ अनुराधा के अपहरण का मुकदमा स्थानीय नगीना थाने में लिखवा दिया। कुछ दिन बाद अनुराधा पुलिस को मिल गई, जिसे नारी निकेतन भेज दानिश को जेल भेज दिया।

पिता के घर से फरार हुई अनुराधा

पिता के घर से फरार हुई अनुराधा

अनुराधा ने अपने वायरल वीडियो में बताया कि कैसे उसके घरवालों ने धोखे से उसका गर्भपात कराया। परिवार में रहते हुए अनुराधा को आभास हुआ कि उसके परिजन अब उसे दानिश के पास नहीं जाने देंगे और अगर वो इसी तरह अपने पति दानिश के साथ रहने की जिद करती रही तो उसके परिजन उसकी जान ले लेंगे। अपनी जान बचाने के लिए अनुराधा अपने पिता के घर से फरार हो गई। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस को अनुराधा कहीं नहीं मिली।

जान का खतरा, अदाल से मदद की गुहार

जान का खतरा, अदाल से मदद की गुहार

अब सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हुआ है। चार मिनट के इस वीडियो में अनुराधा अपनी पूरी घटना बताते हुए अपनी जान को खतरा बता रही है। उसे पुलिस पर भरोसा नहीं है, वो अदालत से मदद की गुहार लगा रही है। वो अपनी जान बचाने के लिए किसी गुमनाम जगह पर होने की बात कह रही है। इस वीडियो के बारे में जब बिजनौर की नगीना पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस कैमरे पर कुछ भी ना बोलते हुए दानिश को जेल भेजने की बात तो मान रही है, लेकिन अनुराधा के वायरल वीडियो पर पुलिस खामोश है।

चर्चा में रहा था साक्षी मिश्रा का मामला

चर्चा में रहा था साक्षी मिश्रा का मामला

बता दें, भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने वीडियो जारी कर अपने परिवार से जान का खतरा बताया था। इस वीडियो में साक्षी का पति अजितेश भी था। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की खूब चर्चा हुई। भाजपा विधायक ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने ऐसी कोई धमकी नहीं दी। बेटी बा​लिग है उसे अपने फैसले लेने का अधिकार है।

ये भी पढ़ें: आजम खान की विवादित टिप्पणी, संत परमहंस दास बोले- चौराहे पर फांसी दोये भी पढ़ें: आजम खान की विवादित टिप्पणी, संत परमहंस दास बोले- चौराहे पर फांसी दो

Comments
English summary
after sakshi mishra bijnor girl anuradha singh demand security video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X