बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Valentine's Day: पत्नी ने पति को दिया ऐसा गिफ्ट जिसे वह मरते दम तक नहीं भुला पाएगा

Google Oneindia News

Recommended Video

Bihar: Wife ने Valentines Day पर husband को दिया जीवनदान । वनइंडिया हिंदी

पटना। आज पूरा देश वैलेंटाइन डे मना रहा है। जहां हर प्रेमी प्रेमिका ,पति पत्नी एक दूसरे को गुलदस्ता फूल के साथ-साथ और भी कई महत्वपूर्ण तोहफे देते हैं वहीं एक महिला ने अपने पति को वैलेंटाइन पर ऐसा गिफ्ट किया जिसे पति जीवन भर के लिए याद रखेगा। दरअसल ,पत्नी अपने पति को किडनी देकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद इस महिला के चर्चे होने चारो ओंर होने लगे। महिला के पति की दोनों किडनी खराब हो चुकी थी और इसका इलाज अस्पताल में करवाया गया फिर भी हालात में कुछ सुधार नहीं थे। जब हर ओर से निराशा हाथ लगी तो महिला ने अपनी किडनी देने का फैसला किया और वैलेंटाइन डे से 1 दिन पहले पत्नी ने अपने पति को किडनी देकर हुए उसे नया जीवनदान दिया।

valentines day wife gave her kidney to his husband and saved her life

कटिहार जिले का मामला

मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के कटिहार जिले का है, जहां की रहने वाली मधु कुमारी ने अपने पति अनंत मंडल को अपनी किडनी देकर उसकी जान बचाई। ऐसा करने को लेकर मधु ने कहा कि हमारे पति को पिछले कई वर्षों से दोनों किडनी फेल हो गई थीं और उनकी हालत दिन पर दिन खराब हो रही थी। ऐसे में अगर कुछ हो जाता तो हमारा पूरा परिवार बिखर जाता क्योंकि हमारे दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं। न बच्चों की परवरिश सही तरीके से हो पाती न दोनों पढ़-लिख पाते। इन्हीं सब बातों को देखते हुए हमने अपने परिवार की खुशी बरकरार रखी और इसके लिए अपनी किडनी देने का फैसला किया। जिसके बाद हम लोग दिल्ली गए और चेकअप करवाने के बाद डॉक्टर ने वैलेंटाइन डे से 1 दिन पहले अनंत कुमार को फिट घोषित कर दिया है, जिसके बाद दोनों वापस कटिहार लौट आए हैं।

valentines day wife gave her kidney to his husband and saved her life

अब पूरी तरह से स्वस्थ है पति

डॉक्टर के द्वारा पूरी तरह स्वस्थ बताए जाने के बाद पत्नी मधु ने तोहफे के रुप में अपने पति को गुलाब का फूल दिया और शुक्रिया अदा किया। वहीं बातचीत करते हुए आनंद मंडल ने बताया कि वर्ष 2012 में वह फलका में मशीनरी पार्ट्स का दुकान चलाते थे। लेकिन अचानक उनकी तबीयत वर्ष 2015 में खराब हो गई और काफी इलाज कराया गया फिर भी कुछ ठीक नहीं हुआ। जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों किडनी फेल बताई थी।

<strong>ये भी पढ़ें- HP में नर्सिंग की छात्रा का मर्डर: कोटखाई की तरह उलझी गुत्थी, DNA रिर्पोट से खुलेगा हत्या का राज</strong>ये भी पढ़ें- HP में नर्सिंग की छात्रा का मर्डर: कोटखाई की तरह उलझी गुत्थी, DNA रिर्पोट से खुलेगा हत्या का राज

Comments
English summary
valentines day wife gave her kidney to his husband and saved her life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X