बिहार: समस्तीपुर में भयंकर रेल हादसा, जानकी एक्सप्रेस से टकराई जेसीबी
समस्तीपुर। बिहार में फिर रेल हादसा हो गया। आज हादसा समस्तीपुर रेल मंडल के खगड़िया रेलखंड पर हुआ। जहां जानकी एक्सप्रेस नयानगर बखरी ढाला के 10 नंबर गुमटी के पास हादसे का शिकार हुई। जानकी एक्सप्रेस की यहां जेसीबी से टक्कर हुई। जिससे जेसीबी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

बताया गया कि, नयानगर बखरी ढाला के 10 नंबर गुमटी के पास रेल ट्रैक के किनारे जेसीबी से मिट्टी का काम किया जा रहा था। उसी दौरान पटरी पर जानकी एक्सप्रेस खगड़िया से समस्तीपुर की ओर दौड़े चली आ रही थी। वह जेसीबी के बूम से टकराई। इससे तेज आवाज हुई। ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, जेसीबी को भी नुकसान पहुंचा। जेसीबी में बैठा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद रेलवे के कर्मचारी उस तरफ दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों को हुजूम उमड़ने लगा।

हरियाणा में रेल रोको आंदोलन: पुलिस-नियंत्रण फेल, पलवल में हजारों किसानों ने रेलवे ट्रैक ब्लॉक किया