बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रसिद्ध साहित्कार फणीश्वर नाथ रेणु के घर पर चोरी, ' मैला आंचल ' का पहला संस्करण ले गए चोर

Google Oneindia News

पटना। बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर में प्रसिद्ध साहित्यकार दिवंगत फणीश्वर नाथ रेणु के आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान फणीश्वर नाथ रेणु की प्रमुख कृतियां चोर लेकर फरार हो गए। मकान में रेणु के बेटे पद्म पराग रेणु रहते हैं। वे गांव गए हुए हैं। चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे ' मैला आंचल ' , ' ठुमरी ' व ' परती परिकथा ' का पहला संस्करण ले कर चले गए। उनके हाथ से लिखित पुस्तक कागज की नाव को भी चोरों ने गायब कर दिया। बता दें कि किताबों पर रेणु के हस्ताक्षर भी थे।

Recommended Video

Bihar में साहित्‍यकार Phanishwar Nath Renu के घर में चोरी, मैला आंचल हुआ चोरी | वनइंडिया हिंदी
theft in the house of famous writer phanishwar nath renu thief took away manuscript

सूचना मिलते ही कदमकुआं थानाध्यक्ष के साथ ही एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। एसपी सिटी ने बताया कि राजेंद्र नगर गोलंबर स्थित ब्लॉक 2 के फ्लैट में फणीश्वर नाथ रेणु का आवास है, जिसमें उनके बेटे पद्म पराग रेणु रहते हैं। मकान में अभी पद्म पराग के छोटे भाई के साले दक्षिणेश्वर प्रसाद राय रह रहे थे और पिछले दस दिन से वे भी ताला बंद कर गांव गए हैं। बता दें कि चोरों के दौरान कागज की नाव की पांडुलिपि चोरों के हाथ लग गई है।

चोर किताबों के अलावा बर्तन और एक चापाकल ले गए हैं। घटना के बाद आसपास के सारे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। जब पुलिस ने रोड नंबर 12 में लगे एक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा कि दो लोग कुछ सामान का बंटवारा कर रहे हैं। इस दौरान चापाकल भी देखा गया। पुलिस को उन्ही दोनों पर शक है।

चोरी की जानकारी सबसे पहले उनकी बेटी नमृता सिन्हा, जो कुछ ही दूरी पर मैला टंकी के पास रहती हैं उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बता दें कि इसी साल जनवरी में ही उनके पैतृक गांव हिंगना औराही स्थित उनके मकान रेणु भवन स्मृति में भी चोरी की घटना हुई थी। उस वक्त भी चोरों की नजर उनके लिखित साहित्य व उपन्यास पर ही थी।

बिहार: वोट मांगने गांव में आए मंत्री ने कहा- हम तो बैल हैं, खूब खिलाओगे तो जमकर काम करेंगेबिहार: वोट मांगने गांव में आए मंत्री ने कहा- हम तो बैल हैं, खूब खिलाओगे तो जमकर काम करेंगे

Comments
English summary
theft in the house of famous writer phanishwar nath renu thief took away manuscript
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X