बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- किसानों के साथ है महागठबंधन

Google Oneindia News

पटना। बिहार में कृषि कानून के विरोध में महागठबंधन की तरफ से 30 जनवरी को मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका नेतृत्व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं। इसी कड़ी में कार्यक्रम को लेकर तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बैठक की फिर प्रेस वार्ता की । इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि कल जो तीन काले कानूनों के खिलाफ हम लोगों की मानव श्रृंखला होने जा रही है उसकी तैयारियों को लेकर हम लोगों के बीच चर्चा हुई है। हर ज़िले में समन्वय समिति बनाकर तैयारी की जा रही है।

Tejashwi yadav statement after meeting for human chain programme

Recommended Video

Kisan Andolan : Ghazipur Border पर बोले Rakesh Tikait- 40 Second में आंदोलन शुरू | वनइंडिया हिंदी

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये कृषि कानून देश की लगभग 80% आबादी को प्रभावित करता है। हम महागठबंधन के लोग मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं। जब आरजेडी की सरकार रही तब MSP से भी अधिक दाम पर फसलों की खरीद हुई है। हम नीतीश कुमार जी से पूछना चाहते हैं कि आप चुप क्यों हैं।

बता दें कि महागठबंधन के तरफ से आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर भाजपा और जदयू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि अब कथित किसान संगठनों और उनके समर्थक दलों के विरुद्ध काफी गुस्सा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाइवे को खाली कराया जा चुका है। कुछ संगठनों ने आंदोलन से किनारा बना लिया है। इसके बाद भी बिहार में मानव श्रृंखला बनाने की राजद की जिद्द दुर्भाग्यपूर्ण है। असली किसान एनडीए के साथ हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने तेजस्वी यादव पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार थी तो किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा था। किसानों की हत्याएं हो रही थीं। इन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता बीमार हैं और वे उन्हें देखने की बजाय मानव श्रृंखला बना रहे हैं। लेकिन उनकी मानव श्रृंखला विफल होगी।

जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि माननीय सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की जनता ने सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर मानव श्रृंखला बनाकर विश्व कीर्तिमान बनाया है। अब तेजस्वी यादव राजनीतिक मुद्दों पर मानव श्रृंखला बनाएंगे। हमें उम्मीद है कि लालू प्रसाद यादव द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति पर भी मानव श्रृंखला बनाएंगे।

किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला के ऐलान पर JDU-BJP ने तेजस्वी यादव को घेराकिसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला के ऐलान पर JDU-BJP ने तेजस्वी यादव को घेरा

Comments
English summary
Tejashwi yadav statement after meeting for human chain programme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X