बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तेज प्रताप यादव को लगा एक और झटका, छात्र जनशक्ति परिषद को लालटेन का चिन्ह इस्तेमाल करने से मना

Google Oneindia News

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी से दूरी बनाकर हाल ही में उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद के नाम से एक संगठन का गठन किया। तेजप्रताप ने इस नई छात्र इकाई को पहचान दिलाने के लिए हाथ में लालटेन वाली तस्वीर लगाई थी। लेकिन प्राप्त जानाकारी के मुताबिक तेजप्रताप को राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं मिली है। अब 2 अक्टूबर को छात्र जनशक्ति परिषद फैसला करेगा कि संठन के लोगों का क्या होगा और आगे की रूपरेखा क्या होगी।

Recommended Video

Tej Pratap Yadav को झटका, Chatra Janshakti Parishad के लालटेन निशान के यूज पर रोक | वनइंडिया हिंदी
tej pratp yadav chatr janshakti parishad did not use symbol of rjd

छात्र जनशक्ति परिषद के संगठन प्रभारी के तौर पर डॉ. सुमंत राव को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत यादव को बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक संगठन की घोषणा और इसके प्रतीक चिन्ह के रूप में हाथ में लालटेन की तस्वीर को लेकर राजद ने सवाल खड़ा किया है। इसके बाद छात्र जनशक्तिपरिषद ने हाथ में लालटेन वाली तस्वीर को हटा लिया है। इतना ही नहीं छात्र जनशक्ति परिषद राजद के नाम का भी इस्तेमाल नहीं करेगी। इस बात की पुष्टि खुद छात्र जनशक्ति परिषद के संगठन प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुमंत राव ने की है।

डॉ. सुमंत राव ने कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद किसी भी विवाद में नहीं उलझना चाहता है। क्योंकि यह कोई राजनीतिक दल नहीं है। इसका काम चुनाव लड़ना भी नहीं है। लेकिन इतना तय है कि हम राजद को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

सुशील मोदी ने RJD में चल रही कलह पर साधा निशाना, कहा- राजद की सेहत ठीक नहीं हैसुशील मोदी ने RJD में चल रही कलह पर साधा निशाना, कहा- राजद की सेहत ठीक नहीं है

डॉ. सुमंत राव ने कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद से जुड़े तमाम लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप के हर निर्देश का अनुपालन करेंगे। फिलहाल राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश के मुताबिक किसी विवाद से बचने के लिए हाथ में लालटेन वाली तस्वीर को हमने हटा दिया है। आगामी 2 अक्टूबर, 11 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को छात्र जनशक्ति परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें संगठन को लेकर आगे की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा होगी।

Comments
English summary
tej pratp yadav chatr janshakti parishad did not use symbol of rjd
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X