बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद में क्यों हुई ऐश्वर्या की चचेरी बहन करिश्मा की एंट्री?

Google Oneindia News

पटना। राष्ट्रीय जनता दल में लोजपा के बाहुबली नेता रामा सिंह की तेजस्वी यादव से मुलाकात और पार्टी में एंट्री की खबर से बवाल शुरू हो गया था। वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से उनके इस्तीफे के बाद लालू यादव के दखल से रामा सिंह की एंट्री नहीं हो पाई। अब तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय के भाई विधानचंद्र राय की बेटी करिश्मा राय को राजद में शामिल किया है। सियासी जानकारों का कहना है कि कभी राजद के कद्दावर नेता रहे चंद्रिका राय और बेटी ऐश्वर्या राय लालू परिवार की राजनीति को बिहार विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचा सकते हैं, उनकी काट के लिए पार्टी में करिश्मा की एंट्री कराई गई है। करिश्मा को पार्टी में लाने पर तेज प्रताप ने पहले तो नाराजगी जाहिर की लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने पलटते हुए तेजस्वी के फैसले के साथ होने की बात कही।

Tej Pratap not happy with entry of Karishma Ray in RJD

तेजस्वी के फैसले से पहले नाखुश हुए तेज प्रताप
तेजस्वी के इस फैसले से तेज प्रताप यादव ने अपनी नाराजगी मीडिया के सामने जाहिर की। तेजस्वी के फैसले पर सवाल उठाते हुए तेज प्रताप ने कहा कि इस मामले में उनसे कोई बातचीत नहीं की गई। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या से तलाक के मामले की सुनवाई चल रही है और ऐसे माहौल में उसके परिवार के किसी सदस्य को पार्टी में शामिल करना ठीक नहीं है।

Tej Pratap not happy with entry of Karishma Ray in RJD

ट्विटर के जरिए भी तेज प्रताप ने जाहिर की नाराजगी
करिश्मा राय के राजद में शामिल होने पर तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा कि हमें उस परिवार के किसी भी सदस्य पर भरोसा नहीं जिसने हमारी जिंदगी खराब की है। तेज प्रताप की यह नाराजगी ज्यादा देर तक नहीं चली। उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करते हुए एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने तेजस्वी के हर फैसले में साथ देने की बात लिखी। उन्होंने लिखा कि हमारे गौरवशाली बिहार को बेरोजगारी, पलायन व गरीबी का मुख्य केंद्र बनाने वाली 15 वर्षों से सत्ता पर काबिज निरकुंश NDA सरकार को उखाड़ फेंकने की भाई तेजस्वी की हर मुहिम और हर फैसले के साथ हूं।

राजद ने ठाना है,बिहार बचाना है
बदले सरकार,बदलिए बिहार
तेज रफ़्तार,तेजस्वी सरकार

Tej Pratap not happy with entry of Karishma Ray in RJD

राजद ज्वाइन कर करिश्मा राय ने कहा
राजद नेता बनी करिश्मा राय ने कहा कि वह अपने दादा दरोगा राय के कार्यों से प्रेरित होकर राजनीति में आई हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और उनके दादा दरोगा राय के कामों में समानता है। इस वजह से उन्होंने इस पार्टी को चुना है। कहा कि दादा दरोगा राय के काम को लालू प्रसाद ने आगे बढ़ाया है। मैं अपने दादा का अनुसरण कर दबे कुचले, शोषित वर्ग के लोगों के लिए काम करना चाहती हूं।

भाजपा ने बोला राजद पर हमला
करिश्मा राय को राजद ज्वाइन कराने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव यह जताने की कोशिश न करें कि वे दरोगा राय के परिवार के शुभचिंतक हैं। ऐश्वर्या का अपमान कर लालू परिवार ने यादव समाज और बिहार की बेटी का अपमान किया है। निखिल आनंद ने कहा कि बहन करिश्मा राय यह भूल गई हैं कि ऐश्वर्या राय पर जुल्म लालू परिवार ने किया है।

Tej Pratap not happy with entry of Karishma Ray in RJD

करिश्मा की राजद में एंट्री क्यों?

इस मामले पर सियासी जानकार यह कह रहे हैं कि करिश्मा राय को राजद में लाना चंद्रिका राय पर दबाव बनाने की कोशिश है जिनसे लालू परिवार की अदालती लड़ाई चल रही है। कभी पार्टी के ताकतवर नेता रहे चंद्रिका राय अब लालू परिवार के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं। इस लड़ाई में चंद्रिका राय को जवाब देने के लिए लालू परिवार करिश्मा को आगे कर सकता है। साथ ही, करिश्मा राय को पार्टी में लाकर लालू यह संदेश देना चाहते हैं कि दरोगा राय के साथ वे आज भी खड़े हैं।

बिहार: जानिए आखिर क्यों आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मांगी माफी, बोले उस वक्त हम बच्चे थेबिहार: जानिए आखिर क्यों आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मांगी माफी, बोले उस वक्त हम बच्चे थे

Comments
English summary
Tej Pratap not happy with entry of Karishma Ray in RJD
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X