बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, पूरा थाना सस्पेंड

Google Oneindia News

पटना। बिहार में जब से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू हुई है तब से यह तीसरा बार ऐसा देखा गया है कि जब इसे रोक पाने में नाकाम रहने पर सरकार ने पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया हो। दरअसल कल बिहार के वैशाली जिले में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जबरदस्ती पुलिस वालों ने मृतक के परिजनों से कागज पर ठप्पा लगाते हुए मौत का कारण दमा बताया था। इस मामले में सरकार ने गंभीरता से लेते हुए डीआईजी के निर्देश पर एसपी राजेश कुमार ने ओपी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। तो दूसरी तरफ नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक शराब बरामद किया है। जिसकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है। वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।

20 लाख की बरामद हुई शराब

20 लाख की बरामद हुई शराब

मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली जिले के बराटी सहायक थाने के बसौली गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी तो कई अभी भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने इसे बीमारी का कारण बताया तो स्थानीय लोग और मुखिया ने दावा किया है कि जहरीली शराब पीने से ही इन लोगों की मौत हुई है। इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया और डीआईजी को मामले में जांच का आदेश दिया है जिसके बाद डीआईजी के निर्देश पर एसपी राजेश कुमार ने पूरे ओपी थाने को सस्पेंड कर दिया। नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर नई गंडक पूल के पास से एक ट्रक और मीनापुर में एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। नगर थाना क्षेत्र से बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

कईयों का चल रहा इलाज

कईयों का चल रहा इलाज

जहरीली शराब से हुई मौत के बारे में सदर थानेदार चितरंजन ठाकुर का कहना है कि जहरीली शराब पीने से अरुण पटेल देवेंद्र पासवान और लालबाबू पासवान समेत एक की मौत हो गई है तो अभी भी कई गंभीर रुप से बीमार निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और इस मामले में दोषी कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।

पटना में हुई थी पहली बड़ी कार्रवाई

पटना में हुई थी पहली बड़ी कार्रवाई

बताते दें कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सबसे पहले राजधानी पटना के बेऊर थाने में पुलिस और शराब माफिया की साठगांठ को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई थी जिसमें पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया था। तो राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना को भी शराब के आरोप में चौकीदार से लेकर थानेदार तक सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। वहीं अब जहरीली शराब पीने के कारण वैशाली के बराटी सहायक थाने के चौकीदार से लेकर थानेदार तक को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया है।

ये भी पढ़ें- 500 रुपये के अंदर रिलायंस Jio के ये 4 धांसू प्लान, चौथा है सबसे बेस्टये भी पढ़ें- 500 रुपये के अंदर रिलायंस Jio के ये 4 धांसू प्लान, चौथा है सबसे बेस्ट

English summary
spurious liquor kills 4 people in Vaishali, bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X