बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सावधान: बिहार में रेलवे के 6 रूटों पर नक्सली हमले का खतरा, मना रहे हैं खूनी क्रांति दिवस

खूनी क्रांति दिवस और दमन विरोधी सप्ताह के दौरान नक्सली इन 6 रूटों पर हिंसक घटना को अंजाम दे सकते हैं। वहीं रेलवे कर्मचारी, एस्कॉर्ट दल और संसाधनों पर भी हमला कर तबाही मचा सकते हैं।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

पटना। बिहार में नक्सली अपने संगठनों के साथ 15 नवंबर तक खूनी क्रांति दिवस मना रहे हैं। वहीं 16 से 20 तक वो दमन विरोधी सप्ताह मनाएंगे, इस दौरान नक्सलियों द्वारा रेलवे के 6 रूटों को निशाना बनाया जा सकता है। इस दौरान नक्सली रेलवे एस्कॉर्ट पार्टी के साथ-साथ यात्रियों पर हमला कर उनके साथ लूटपाट करने की घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस बात का अंदेशा जैसे ही रेलवे पुलिस को मिला, उन्होंने रेलवे की 6 रूटों को अतिसंवेदनशील बताते हुए अलर्ट जारी किया है।

इन रूटों पर संभलना चाहिए

इन रूटों पर संभलना चाहिए

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खूनी क्रांति दिवस मनाने और इसमें हमला करने की बात की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग को हुई, उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में रेलवे के 6 रूटों को अति संवेदनशील बताते हुए अलर्ट कर दिया है। जोनल आईजी ने ये आदेश जारी करते हुए कहा कि खूनी क्रांति दिवस और दमन विरोधी सप्ताह के दौरान नक्सली इन 6 रूट किऊल-जमालपुर रेल खंड, जमालपुर-पीरपैंती रेल खंड, भागलपुर-बांका रेल खंड, किऊल-जसीडीह रेल खंड, कटिहार-बरौनी रेल खंड और बरौनी-समस्तीपुर रेल खंड में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

जरूरी निर्देशों को ना करें नजरअंदाज

जरूरी निर्देशों को ना करें नजरअंदाज

रेलवे कर्मचारी एस्कॉर्ट दल और संसाधनों पर हमला कर तबाही मचा सकते हैं। तो अन्य रेल खंडों में पड़ने वाले सभी स्टेशनों, हॉल्टों, सिग्नल, रेलवे लाइन, पुल-पुलिया एवं किऊल-जमालपुर रेल खंड में पड़ने वाले बरियापुर स्टेशन से घनौरी स्टेशन तक को संवेदनशील बताया गया है। साथ ही पहले से अलर्ट जारी कर सभी को जरूरी निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह के नुकसान और अंजाम से निपटा जा सके और सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया गया है।

पहले भी नक्सली दे चुके हैं ऐसे मौकों पर घटना को अंजाम

पहले भी नक्सली दे चुके हैं ऐसे मौकों पर घटना को अंजाम

वहीं कुछ रेलवे खंड को अति संवेदनशील बताया गया है, जिसमें किऊल-जसीडीह रेल खंड में पड़ने वाले स्टेशन नारगंजो, झाझा ज्यादा संवेदनशील हैं। इन सभी रूटों पर पहले भी नक्सली खौफनाक घटना को अंजाम दे चुके हैं। इसी के मद्देनजर रखते हुए रेलवे पुलिस को सतर्कता बरततें हुए सघन जांच-पड़ताल कर सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है।

<strong>Read more: VIDEO: मां-बाप की डांट से नाराज होकर टंकी पर चढ़ी बेटी, देखिए कितनी ऊपर उठानी पड़ी क्रेन</strong>Read more: VIDEO: मां-बाप की डांट से नाराज होकर टंकी पर चढ़ी बेटी, देखिए कितनी ऊपर उठानी पड़ी क्रेन

Comments
English summary
Six Rail roots been threatened in Bihar by Naxalites
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X