बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बस में अचानक लगी आग से अंदर रखे 11 सिलेंडर फटे, 51 यात्री थे सवार

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही एक लग्जरी बस में आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी मच गई, सभी तीर्थयात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। बस में रखे यात्रिओं का सारा सामान जलकर खाक हो गया और उसमे रखे दर्जनभर गैस सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हुआ। यह घटना बिहार रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद में एनएच-2 पर हुई है। आग देख चालक ने बस किनारे कर 51 यात्रियों को उतार दिया। हलांकि उनका सामान नहीं उतारा जा सका और वह जल गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

यात्रियों के मुताबिक, बस के अंदर लगभग 11 रसोई गैस सिलेंडर रखे थे। यह स्टॉपेज पर तीर्थयात्री के लिए खाना बनाने के लिए रखे गए थे। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी और देखते ही देखते आग धू-धू कर जलने लगा। बस के अंदर खाना बनाने के लिए रखे गए गैस सिलेंडर को नहीं उतारा जा सका और आग गैस तक पहुंच गई। इससे ब्लास्ट होना शुरू हो गया। एक-एक कर गैस सिलेंडर बलास्ट करने लगा। बलास्ट से से पूरा इलाका थर्रा उठा।

यात्रियों को सुरक्षित निकाला

यात्रियों को सुरक्षित निकाला

फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिसके बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। चार घंटे तक एनएच को सील कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। चेनारी थानाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और फायर स्टेशन को फोन कर अग्निशमन को बुलाया। चार अग्निशमन की बसों ने आग पर काबू पाया।

यात्रियों का सामान जलकर राख

यात्रियों का सामान जलकर राख

चेनारी थानाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने बताया कि इलाहाबाद के तीर्थयात्रियों से भरी बस में सुबह लगभग आठ बजे खुर्माबाद में एनएच पर बैटरी में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। आग के बाद उसमें खाना बनाने के लिए रखे गए 11 छोटे गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट करने लगे। यात्रियों ने बताया कि वे दो दिन पूर्व इलाहाबाद से निकले थे। रास्ते में विंध्याचल और वाराणसी में दर्शन पूजन किया। उन्हें देवघर बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करने जाना था। लौटने के क्रम में , रजरप्पा, राजगीर, बोधगया, कोलकाता में भी दर्शन-पूजन करना था । कुल 15 दिनों का कार्यक्रम था। वे पूरी तैयारी के साथ घर से निकले थे। बस में आग लगने से उनके कपड़े-पैसे आदि लाखों का सामान राख हो गया।

ये भी पढ़ें: मां से रेप की कोशिश, जेल जाते हुए बेटा बोला, आकर मार दूंगा, कफन खरीदकर रखना

Comments
English summary
Short circuit fire in Bus in Bihar, pilgrims safe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X