बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः देर रात कार्यक्रम से लौट रहे JDU विधायक के काफिले पर बदमाशों ने किया हमला

Google Oneindia News

शिवहर। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग कुछ दिनों में घोषणा कर देगा। इसलिए पहले से ही सभी प्रतिनिधि जनसंपर्क में जुट गए हैं और दिन-रात अपने लोगों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर रात एक कार्यक्रम से लौट रहे शिवहर से जेडीयू विधायक शर्फुद्दीन की कार पर बदमाशों ने हमला बोल दिया।

shivahar attack on jdu mla four people arrested

शिवहर से जेडीयू विधायक मोहम्मद शर्फुद्दीन की कार पर हुए इस हमले के मामले में पुलिस ने विधायक की शिकायत के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात जेडीयू विधायक शर्फुद्दीन मेसोठा गांव में आयोजित एक भोज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे।

उसी दौरान उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है। जानकारी के मुताबिक जेडीयू विधायक के साथ यह वारदात पिपराही थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी मिलने के साथ ही मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था।

शुक्रवार देर रात जेडीयू विधायक के साथ हुई इस वारदात में में किसी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। बता दें कि एक साल पहले शिवहर विधायक शर्फुद्दीन की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। जेडीयू विधायक की वह तस्वीर स्वतंत्रता दिवस के मौके की थी जिसमें वह तिरंगे झंडे को सलामी देते वक्त अपने गाल पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे थे जबकि वहां मौजूद अन्य अधिकारी, नेता और कर्मी झंडे को सलामी दे रहे थे।

बिहार: प्रत्याशी चुनाव प्रचार में 10 हजार से ज्यादा नकदी नहीं खर्च कर सकते, पहली बार विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 कोषांगबिहार: प्रत्याशी चुनाव प्रचार में 10 हजार से ज्यादा नकदी नहीं खर्च कर सकते, पहली बार विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 कोषांग

Comments
English summary
shivahar attack on jdu mla four people arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X