शरद यादव ने मिलाया लालू प्रसाद यादव से हाथ, राजद में किया अपनी पार्टी का विलय
नई दिल्ली, 20 मार्च। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जोकि कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी थे उन्होंने अपनी पार्टी का लालू प्रसाद यादव के साथ विलय का ऐलान कर दिया है। शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय का ऐलान कर दिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आवास पर शरद यादव ने इसका ऐलान किया। उन्होंने इस कदम को विपक्ष की एकता को बढ़ाने की दिशा में पहला कदम बताया है। शरद यादव ने कहा न कहा कि हमारी पार्टी का राजद में विलय विपक्षी कीएकता की ओर पहला कदम है। यह जरूरी है कि सभी विपक्षी दल एकजुट हों ताकि भारतीय जनता पार्टी को देशभर में हराया जा सके। फिलहाल हमारा लक्ष्य विपक्ष की एकता है, इसके बाद ही हम यह तय कर सकेंगे कि विपक्ष का नेता कौन होगा।

बता दें कि शरद यादव ने नीतीश कुमार यादव के जदयू से अलग होने के बाद अपनी पार्टी का गठन किया था, लेकिन अब उन्होंने जनता दल में अपनी पार्टी का विलय करने का ऐलान कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि 1997 में लालू प्रसाद यदव ने जनता दल क गठन किया था। शरद यादव ने 16 मार्च को ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह लालू के साथ अपनी पार्टी का विलय कर देंगे। उन्होंने ट्वीट करके लिखा था, देश में मजबूत विपक्ष स्थापित करना समय की मांग है।मैं इस दिशा में न केवल बिखरी हुई तत्कालीन जनता दल बल्कि अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करने के लिए लंबे समय से काम कर रहा हूं और इसीलिए अपनी पार्टी एलजेडी का राजद में विलय करने का फैसला किया।