बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सहरसाः मनरेगा जेई अपहरण कांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपित को पकड़ा

Google Oneindia News

सहरसा। बिहार के सहरसा जिले में मनरेगा जेई अपहरण कांड का तीसरे दिन एसपी राकेश कुमार ने खुलासा किया है। वहीं मनरेगा जेई अपहरण कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी भरत यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर जिले के विभिन्न थानों में लूटपाट, छिनतई, आर्म्स एक्ट के कुल पंद्रह मामले दर्ज हैं। वहीं इस अपहरण कांड में चार अपराधी शामिल थे, जिसमें से तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी में जुट गई है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपहरण का मुख्य कारण फिरौती बताया है।

saharsa police disclosed kidnapping case of junior engineer

वहीं जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार की शाम सौरबाजार मनरेगा कार्यालय से ड्यूटी कर स्कूटी से जेई वापस सिमरी बख्तियारपुर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा-बखरी पुल के समीप कार सवार अपराधियों ने मनरेगा जेई मुकेश कुमार भारती का अपहरण कर लिया।

इसके बाद उनके पिता से फोन पर पंद्रह लाख रुपए फिरौती की मांग की थी, जिसके बाद अपहृत जेई के पिता ने सौरबाजार थाना में आवेदन देकर सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी। वहीं इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम का गठन किया गया।

इसके साथ ही एसआईटी एवं टेक्निकल सेल तथा गुप्तचर की सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी भरत यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद इसके बताएं संभावित ठिकानों पर एसआईटी एवं टेक्निकल सेल द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों के ठिकानो पर छापामारी की गई।

इस घटना में संलिप्त अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। जल्द ही बाकी संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments
English summary
saharsa police disclosed kidnapping case of junior engineer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X