एक बार फिर तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, MLC चुनाव के लिए 9 सीटों पर तय किया प्रत्याशी !
पटना। बिहार में इस वर्ष विधानपरिषद के 24 सीटों के लिए चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी जोड़-तोड़ शुरू कर दी है। हालांकि इस चुनाव में सभी की नजर कांग्रेस और राजद के गठबंधन पर है। क्योंकि हाल ही में हुए विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव में दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसके चलते दोनों ही पार्टियों को हार का सामना करना पड़ा था और साथ ही दोनों के बीच काफी मतभेद हुई। अब बिहार में खाली पड़े विधानपरिषद की सीटों पर चुनाव होने वाले हैं लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि एक तरफ जहां कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर आपसी सहमति और बातचीत का इंतजार करती रह गई और राजद ने 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी भी तय कर लिये हैं।

इसके चलते कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच अभी तक सीटों को लेकर आपसी सहमति नहीं बनी है। इसके बावजूद तेजस्वी यादव ने लगभग 9 उम्मीदवार तय कर लिये हैं। बस राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तरफ से घोषणा होना बाकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजद ने जिन 9 सीटों पर प्रत्याशी तय किये हैं उनमें वैशाली से सुबोध कुमार, औरंगाबाद से अनुज कुमार सिंह, रोहतास से कृष्ण कुमार सिंह, गया से रिंकू यादव, भोजपुर से अनिल सम्राट, दरभंगा से उदय शंकर यादव, सीतामढ़ी से खब्बू खरियार और पश्चिमी चंपारण से इंजीनियर सौरभ कुमार के नाम शामिल हैं।
बिहारः तेज प्रताप के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद ने RJD से मांगी विधान परिषद की 6 सीट, बढ़ाई मुश्किलें